/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/68aiwFqX-Bhopal-Power-Cut.webp)
Bhopal Power Cut
हाइलाइट्स
भोपाल के 35 इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस कार्य से 3 से 6 घंटे असर
हमीदिया रोड से गौतम नगर तक सप्लाई बंद
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में रविवार, 9 नवंबर को करीब 35 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते पावर सप्लाई बाधित रहेगी।
इन इलाकों में रहेगा असर
बिजली बंद रहने वाले प्रमुख क्षेत्रों में हमीदिया रोड, ईदगाह हिल्स, नियामतपुरा, प्रिंस कॉलोनी, संजय नगर, गोविंदपुरा, गौतम नगर और रविदास नगर शामिल हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं को पहले से जरूरी बिजली संबंधी कार्य निपटाने की सलाह दी है ताकि असुविधा से बचा जा सके।
जानें, कब-कहां होगी बिजली कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे: हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, दवा बाजार, बस स्टैंड व आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: ईदगाह हिल्स, क्लॉसिस अपार्टमेंट, सिद्धी विनायक, हरगोविंद कॉम्प्लेक्स व आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे: संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियामतपुरा व आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे: गोविंदपुरा, लेबर कॉलोनी, रविदास नगर, शांति नगर, कर्मवीर नगर, भवानी नगर व आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे: पुलिस हाउसिंग, नया गांव, गौतम नगर, आकृति गार्डन, प्रेमपुरा आश्रम व आसपास।
MPPSC 2023 Result: मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2023 का रिजल्ट, दमोह के अभिषेक बने डिप्टी कलेक्टर, अजीत मिश्रा टॉपर
MPPSC 2023 Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया है। 229 पदों के लिए परीक्षा हुई। 197 पद पर सिलेक्शन हुआ है। 7 पद भूतपूर्व सैनिकों के खाली रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-2023-Result-Ajit-Mishra-topper-229-posts-exam-hindi-news.webp)
चैनल से जुड़ें