Advertisment

भोपाल में आज 30 इलाकों में बिजली कटौती: राजधानी में 7 घंटे तक की रहेगी सप्लाई बंद, साकेत नगर, अलकापुरी- गौतम नगर में असर

Bhopal Power cut: भोपाल में कल 30 इलाकों में बिजली कटौती, राजधानी में 7 घंटे तक की रहेगी सप्लाई बंद, साकेत नगर, अलकापुरी- गौतम नगर में असर

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power cut Update

Bhopal Power cut: राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बुधवार, 20 नवंबर को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि उपभोक्ता अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, जिससे परेशानी से बचा जा सके।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858934989288554535

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें साकेतनगर, अलकापुरी, गौतम नगर, विनीतकुंज, नारियलखेड़ा, रचना नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी में अतिक्रमण हटाने JCB लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक: पुलिस के सामने दो पक्षों में पथराव, कई लोग घायल, MLA हिरासत में

जानें कब, कहां बिजली कटौती

  • सुबह 7 से 10 बजे: नूर महल, अशोका गार्डन, शाहजहांनाबाद एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे: साकेत नगर, अलकापुरी और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: तुलसी परिसर, क्रस्टल कैंपस, सांई कॉलोनी, अवंतिका एवेन्यू और आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
  • सुबह 10 से दोहपर 3 बजे: नारियल खेड़ा, राजीव नगर अहिंसा विहार, भवानी कैंपस, झील नगर फिरदोश नगर, शारदा नगर और आसपास के इलाके में बिजली कटौती रहेगी।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे: प्रियदर्शनी, विनीत कुंज, विराशा, हाइट्स कस्टम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
  • दोपहर 2 से शाम 4 बजे: रचना नगर, कस्तूरबा नगर, गौतम नगर और आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी।
Advertisment

ये भी पढ़ें: एमपी आईएएस अफसर का दर्द: राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने नोटशीट में CM-CS को लिखा- कॉल नहीं उठाते अधिकारी

Bhopal Power Cut Bhopal power cut in 30 areas Bhopal Bilji News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें