Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में शनिवार, 16 नवंबर को 1 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कटौती की वजह कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का काम बताया जा रहा है। इस कारण से इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें शिवाजी नगर, बैरागढ़ गांव, इंडस टाउन कॉलोनी, गुलाबी नगर, भोजपुर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
जानें- कब, किस इलाके में होगी बिजली गुल
- सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे : हेवेंस लाइफ कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे : शिवाजी नगर, भोजपुर, जेल हिल्स, विट्ठल मार्केट, ई-2, 3-4 एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे : मेपल ट्री एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई नहीं होगी।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे : रजत विहार, भेल संगम, आदि परिसर, कृष्णा इन्क्लेव एवं आसपास के क्षेत्र में लाइट नहीं रहेगी।
- दोपहर 1.30 से 3 बजे: इंडस टाउन कॉलोनी फेस 1, 2, 3, 4 और 5, हरि गंगा नगर, रॉयल विला एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: बहीखाता बनाने मांगे थे 13 हजार रुपए, रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा