Advertisment

भोपाल में बिजली कटौती: राजधानी के 30 इलाकों में 5 घंटे तक रहेगी सप्लाई बंद; शिवाजी नगर, बैरागढ़, बिट्टन मार्केट में असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में कल 30 इलाकों में बिजली कटौती, शिवाजी नगर, बैरागढ़, इंडस टाउन कॉलोनी- विट्टन मार्केट में सप्लाई नहीं

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में शनिवार, 16 नवंबर को 1 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कटौती की वजह कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का काम बताया जा रहा है। इस कारण से इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Advertisment

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें शिवाजी नगर, बैरागढ़ गांव, इंडस टाउन कॉलोनी, गुलाबी नगर, भोजपुर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

जानें- कब, किस इलाके में होगी बिजली गुल

publive-image

  • सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे : हेवेंस लाइफ कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे : शिवाजी नगर, भोजपुर, जेल हिल्स, विट्ठल मार्केट, ई-2, 3-4 एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे : मेपल ट्री एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: बीयू में रैगिंग: यूनिवर्सिटी में IT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप, सभी को हॉस्टल से 2 महीने के लिए किया सस्पेंड

Advertisment
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे : रजत विहार, भेल संगम, आदि परिसर, कृष्णा इन्क्लेव एवं आसपास के क्षेत्र में लाइट नहीं रहेगी।
  • दोपहर 1.30 से 3 बजे: इंडस टाउन कॉलोनी फेस 1, 2, 3, 4 और 5, हरि गंगा नगर, रॉयल विला एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: बहीखाता बनाने मांगे थे 13 हजार रुपए, रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

Shivaji Nagar Bairagarh Bhopal Power Cut supply stopped in 30 areas where is power cut today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें