/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/68aiwFqX-Bhopal-Power-Cut.webp)
Bhopal Power Cut
हाइलाइट्स
भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस कार्य के लिए होगी सप्लाई बंद
8 नवंबर को ढाई से छह घंटे असर
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार, 8 नवंबर को ढाई से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। ये बिजली कटौती इन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते की जा रही है।
इन इलाकों रहेगा असर
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, बांसखेड़ी, प्रभु नगर, नियामतपुरा, जेल पहाड़ी, दवा बाजार समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
जानें कहां, कब होगी बिजली कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे: हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, दवा बाजार, बस स्टैंड, चेतन मार्केट, मलिक मार्केट और आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे: मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी, ड्रीम लैंड कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: जेल पहाड़ी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे: सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियामतपुरा, 610 क्वार्टर एवं आसपास के इलाके।
ये भी पढ़ें: Indian Hockey 100 Years Celebration: भोपाल-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में हॉकी मैच, खिलाड़ियों का सम्मान
भोपाल निगम आयुक्त ने नाम पर ठगी: संस्कृति जैन के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट और ठग लिए 50 हजार, कमिश्नर ने की यह अपील
Bhopal Nigam Commissioner fraud case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया और इस फर्जी अकाउंट से लोगों को संदेश भेजकर 50 हजार रुपए की ठगी की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Nigam-Commissioner-fraud-case.webp)
चैनल से जुड़ें