Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल में 14 जून को 45 इलाकों में रहेगी 7 घंटे तक की बिजली कटौती, अरेरा कॉलोनी, सेमरी-सर्वधर्म में असर

Bhopal Power Cut 14 June: भोपाल के 45 से अधिक इलाकों में शनिवार को 1 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut 14 June

Bhopal Power Cut 14 June

Bhopal Power Cut 14 June 2025: राजधानी भोपाल के करीब 45 इलाकों में शनिवार, 14 जून को को 1 से 7 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इससे नियमित सप्लाई पर असर पड़ेगा। परेशानी से बचने के लिए अपने जरूरी काम कटौती से पहले निपटा लें, वरना परेशान होना पड़ेगा।

Advertisment

इन इलाकों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद

शनिवार को जिन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, उनमें अरेरा कॉलोनी, सर्वधर्म, सेमरी, दामखेड़ा, हाउसिंग बोर्ड, मिसरोद, राजीव नगर, शारदा नगर जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं।

जानें, कहां कब बिजली गुल रहेगी

  • सुबह 7 से 8 बजे तक सर्वधर्म ए और बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स एवं आसपास का क्षेत्र।
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मिसरोद, कोरल वुड, बीडीए कॉलोनी, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी और आसपास के इलाके।
  • सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरी कलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास का क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 11 नंबर, ई-6 और ई-7, अरेरा कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, महेन्द्रा एंपल, शिव आंगन, रुद्राक्ष, शिवा स्प्रिंग, शिवा रॉयल एवं आसपास का क्षेत्र।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त अब दो दिन बाद पहुंचेगी, CM जबलपुर से करेंगे जारी

Advertisment
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पर्यावरण परिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, इफ्को, ग्लोबल गार्डन, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रॉयल अपॉर्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, राजीव नगर बी एवं सी सेक्टर, वर्धमान ग्रीन सिटी, झील नगर, गीत बंगलो, भवानी धाम, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन और आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स एवं आसपास का इलाका।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Sonam Raghuvanshi: लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

Advertisment

Sonam Raghuvanshi Raja case Chapri Ladke Psychology

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो किया वो वाकई दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है सोनम रघुवंशी। सोशल मीडिया पर कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लड़के कह रहे हैं कि हमारा पढ़ने-लिखने और कामयाब होने का मतलब क्या है, जब लड़कियों को छपरी लड़के ही पसंद आते हैं। इंदौर की सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की फोटो शेयर करके लोग कह रहे हैं कि आखिर लड़कियों को छपरी लड़के क्यों पसंद आते हैं। पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर छपरी शब्द का ट्रेंड बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news bhopal power cut news Bhopal Electricity Maintenance Bhopal power cut 14 June power cut area Bhopal Bhopal power cut times
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें