हाइलाइट्स
-
भाेपाल में 1 जुलाई को 30 क्षेत्रों में बिजली कटौती
-
1 से 6 घंटे तक रहेगी बिजली गुल
-
बिजली कटौती की वजह मेंटेनेंस
Bhopal Power Cut: भोपाल के करीब 30 इलाकों में मंगलवार, 1 जुलाई को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। कटौती की वजह बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस करना बताया है। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
इन क्षेत्रों में रहेगी सप्लाई बंद
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें बैरसिया रोड, करोंद, नयापुरा, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, बर्रई, शबरी नगर जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी ने सलाह दी है कि लोग अपने जरूरी काम कटौती से पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
जानें, किस इलाके में कब होगी बिजली कटौती
- सुबह 10 से 11 बजे तक आकृति इको सिटी, सहारा स्टेट कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विट्ठन मार्केट, ई-5, अपेक्स बैंक कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, नयापुरा, नेवरी, कम्फर्ट हाइट्स, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, करोंद चौराहा, नवीबाग, बर्रई, कस्तूरी विहार, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, कस्तूरी वाटिका, मेकर रिगारिया कॉलोनी, रापड़िया एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, शबरी नगर एवं आसपास।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Politics: पूरी प्रदेश कांग्रेस 8 जुलाई को देगी अशोकनगर में गिरफ्तारी, जीतू पटवारी का बीजेपी सरकार को चैलेंज
Jitu Patwari Vs BJP: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली में युवक को मल खिलाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR हुई है। गिरफ्तारी 8 जुलाई को होना है। जिसे लेकर कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि 7 जुलाई तक यदि FIR वापस नहीं ली गई तो 8 जुलाई को पूरी कांग्रेस अशोकनगर में गिरफ्तारी देगी। वहीं पटवारी ने सरकार को चैलेंज दिया है कि वह सबूत बताएगी तो वे पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…