हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
18 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 30 April: भोपाल में बुधवार 30 अप्रैल को 18 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 2 घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
मेंटेनेंस, SSTD कार्य और निर्माण कार्य की वजह से 74 बंगला, दानिश कुंज, निशात कॉलोनी और ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई बड़े रहवासी इलाकों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में बुधवार को गुल होगी बिजली
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
दानिश कुंज, निखिल होम्स, कुंजन नगर, निरुपम नगर, रोहित नगर, रोजवुड एन्क्लेव और आसपास के इलाके।
(SSTD कार्य की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
खेल छात्रावास, अरेरा क्लब, 74 बंगला, निशात कॉलोनी, जे.पी. अस्पताल, रेड क्रॉस और आसपास के इलाके।
(निर्माण कार्य की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक
नलवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता और आसपास के इलाके।
(मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई बंद)
मध्यप्रदेश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए बनी कमेटी, जानें UPS के बारे में सबकुछ
MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए कमेटी बनाई है। राज्य शासन के 1 जनवरी 2005 को या उसके बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लागू करने के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…