/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-59.webp)
Bhopal Power Cut
Bhopal Power Cut 3 November 2025: भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में सोमवर, 3 नवंबर 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। भोपाल के करोंद, ऐशबाग, बरखेड़ी समेत अन्य क्षेत्र प्रभावित होंगे।
भोपाल बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, कुछ इलाकों में सुबह 6 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू किया जाएगा। छह से अधिक इलाकों में तीन घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। आठ से अधिक इलाकों में छह घंटे, पांच क्षेत्रों में सात घंटे और सात से अधिक इलाकों में तीन घंटे तक बिजली प्रभावित रहेगी।
इलाका:ब्रिज कॉलोनी, माया एन्क्लेव, करोंद चौराहा, सीआईएई नबीबाग, निशातपुरा थाना, गोंडरमौ गांव और आसपास क्षेत्र।
टाइम:सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
इलाका:बाग उमराव दुल्ला, इंद्रा कॉलोनी, ऐश बाग, महामाई का बाग, कब्रिस्तान, थाना बजरिया, बैकरी, बरखेड़ी फाटक समेत अन्य क्षेत्र।
टाइम:सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
इलाका:भेंसकेडी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, मंडी बैरागढ़।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
इलाका:सी.आई. कॉलोनी, पल्मनरी अस्पताल, बैंक कॉलोनी, जिंसी, नीम रोड, वसुंधरा बैंक कॉलोनी और आस-पास का क्षेत्र।
टाइम:सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Pensioners Case: 3 लाख पेंशनर्स का एरियर फिर अटका, अब लार्जर बेंच के फैसले का इंतजार, HC पहले पक्ष में दे चुका निर्णय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Pensioners-Case-1.webp)
Madhy Pradesh Pensioners Case: मध्यप्रदेश के 3 लाख से अधिक पेंशनर्स का 4 हजार करोड़ रुपए का एरियर अटका हुआ है। इस बीच राज्य सरकार की चुनौती वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने लार्जर बेंच को ट्रांसफर कर दिया है। दरअसल, राज्य सरकार आर्थिक भार घटाने के फिराक में है। ऐसे में एरियर भुगतान फिर एक बार अटक गया है। अब पेंशनर्स को लार्जर बेंच के फैसले का इंतजार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें