हाइलाइट्स
- चार इलाकों में 30 मिनट बंद रहेगी बिजली
- 24 इलाकों में 6 घंटे मेंटनेंस कार्य होगा
- दो इलाकों में 2 घंटे मरम्मत कार्य होगा
Bhopal Power Cut 3 May 2025: भोपाल में शनिवार, 3 मई को छह घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें ब्राइट कॉलोनी, IT पार्क, चांदबड़ सहित 30 से अधिक क्षेत्रों में मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। जिसमें बिजली के ट्रांसफार्मर (Transformer), पोल (Pol), तार का रखरखाव, विभागीय कार्य, RDSS सहित अन्य कामों की वजह से बिजली (Electricity) बंद रहेगी।
जानें कब, कहां बिजली कटौती
– रुचि लाइफ, ऑलिव कैम्पस, रुचि लाइफ, आर्किड कैम्पस क्षेत्र सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक विभागीय कार्य होगा।
– ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, मोलाना आज़ाद कॉलोनी, नियामतपुरा, स्टार सदी हॉल क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
– शॉपिंग सेंटर, IT पार्क सहित आसपास क्षेत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
– चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, गैस राहत अस्पताल, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिव नगर, टिम्बर मार्केट, छोला देशेरा मैदान, छोला मंदिर, कैची चोला, नव जीवा कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव और RDSS कार्य होगा।
– स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर यूनिट 2, आशिता इंडस्ट्रियल सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक निर्माण कार्य के कारण बिजली बंद रहेगी।