/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-7.webp)
हाइलाइट्स
- भाेपाल में 28 अप्रैल को 40 क्षेत्रों में बिजली कटौती
- 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी
- अयोध्या नगर एल और जी सेक्टर में 6 घंटे बत्ती गुल
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में सोमवार, 28 अप्रैल को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इसकी वजह बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य बताई है।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
शहर के जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें दानिश हिल्स, कोटरा सुल्तानाबाद, निशातपुरा, अयोध्या नगर, आरिफ नगर, मीरपुर, बैरागढ़ गांव जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।
बिजली कंपनी की सलाह
बिजली कंपनी ने बिजली कटौती से बचने के लिए सलाह दी है कि लोग लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
जानें, कहां कब रहेगी बिजली सप्लाई
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक और दोपहर 3 से 3.30 बजे तक गुर्जर अपॉर्टमेंट, सांई स्पर्श, पलक विहार, टेगौर नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर, वास्तु विहार, निर्मल नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
- सुबह 7 से 9 बजे तक बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मेहता मार्केट, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद एवं आसपास।
ये भी पढ़ें: MP-CG Weather : प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी, 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी जानकारी
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दानिश हिल्स-1, 3, 5 और 6, न्यू मल्टी, वेस्टेंड एवेन्यू, निशातपुरा, आरिफ नगर, गणगौर की बावड़ी, ओल्ड नाका काजी कैम्प, श्री नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी, ए1 गार्डन, आनंदम, नागार्जुन, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, घरोंदा, और आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अयोध्या नगर एल और जी सेक्टर एवं आसपास के इलाके।
MP Tech Growth Conclave-2025: सीएम मोहन यादव ने कहा- हमारे पास जमीन कम पड़ रही, प्रोजेक्ट मांगने वाले ज्यादा आ रहे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Tech-Growth-Conclave-2025-2.webp)
MP Tech Growth Conclave-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 27 अप्रैल को ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025’ का शुभारंभ किया। इंदौर के ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। आयोजन से पहले सीएम ने कहा था, कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह आयोजन जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें