Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के 45 इलाकों में 27 अप्रैल को बिजली रहेगी बंद, चार इमली, रायसेन रोड आनंद नगर में असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में मेंटेनेंस के चलते 27 अप्रैल को 45 से ज्यादा इलाकों में 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जानिए किन इलाकों में सप्लाई बाधित रहेगी और बिजली कंपनी ने क्या सलाह दी है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल में रविवार को 45 क्षेत्रों में बिजली कटौती
  • 1 से 6 घंटे तक रहेगी बिजली गुल
  • चार इमली, रायसेन रोड की कई कॉलोनियों में असर
Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस के चलते रविवार, 27 अप्रैल को लगभग 45 इलाकों में 1 से 6 घंटे तक की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में खास तौर से चार इमली, रायसेन रोड, बरखेड़ीकलां, पटेल नगर- आनंद नगर शामिल हैं।
बिजली कंपनी ने लोगों को परेशानी से बचने के लिए कटौती से पहले अपने काम निपटा लेने की सलाह दी है। जिससे बिजली बंद होने के दौरान परेशानी ना हो।

जानें, किस क्षेत्र-कॉलोनी में कब रहेगी बत्ती गुल

  • सुबह 7 से 8 बजे तक 1250 क्वार्टर, कल्याणी होस्टल, ऊर्जा भवन, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली एवं आसपास के क्षेत्रों बिजली कटौती रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 मिल चौराहा, नंदी चौराहा, नालंदा कॉम्पलेक्स, माखनलाल यूनिवर्सिटी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रेतघाट, चौकी तलैया, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा, चटाईपुरा, इस्लामपुरा, भोईपुरा, हमीदिया कॉलेज, बैंड मास्टर चौराहा, भगवान सहाय रोड एवं आसपास।

ये भी पढ़ें: Bhopal College Love Jihad Case: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब, भोपाल आएगी महिला आयोग की टीम

Advertisment
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सूरज नगर, बरखेड़ीकलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी, दीनदयाल पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप, पटेल नगर, आनंद नगर, इशान कॉम्पलेक्स, इशान कॉलोनी, गंर्धव कॉलोनी, ओमेगा कॉलोनी, रायसेन रोड, एनआईबीडी कैम्पस, विजय स्तंभ, रामा कॉम्पलेक्स, महेंद्रा कॉम्पलेक्स, चित्तौड़ कॉम्पलेक्स एवं आसपास।

MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: Google, Microsoft समेत 300 से ज्यादा कंपनियां-निवेशक जुटेंगे,CM करेंगे 27 अप्रैल को शुभारंभ

MP Tech Growth Conclave-2025

MP Tech Growth Conclave-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 27 अप्रैल को ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025’ का शुभारंभ इंदौर के ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में करेंगे। सीएम ने कहा कि कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह आयोजन जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Power Cut Bhopal Bhopal Electricity Maintenance Bhopal Power Cut 27 April Bhopal power off today Bhopal electricity supply news power cut Bhopal 27 April
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें