Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 49 इलाकों में बिजली कटौती, 6 घंटे तक प्रभावित रहेगा सप्लाई, जानें पूरा शेड्यूल

Bhopal Power Cut 25 October 2025: भोपाल के 49 से अधिक इलाकों में शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को बिजली कटौती की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 25 October 2025: भोपाल के 49 से अधिक इलाकों में शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में करीब 6 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत अधिकांश इलाकों में सुबह से बिजली गुल रहेगी। करीब 21 से अधिक इलाकों में सुबह छह घंटे तक मेंटेनेंस काम चलेगा। जबकि 21 इलाकों में तीन घंटे और 7 क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी। शाम करीब 5 बजे तक अलग-अलग टाइम पर बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: हनुमान मंदिर टीला, गणगौर की बावड़ी, पुराना नाका, काजी कैंप, नन्ही बी मस्जिद।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, लेक लैंड गार्डन, आर.के. रेजीडेंसी, सिटी12 वॉक।
टाइम: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

इलाका: गायत्री मंदिर, एसबीआई बैंक, यूनियन बैंक, सरकार, प्रेस और सभी निकटतम क्षेत्र।
टाइम: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

इलाका: रविशंकर नगर, रविशंकर मार्केट, इंद्रा मार्केट, ई-1, ई-2, अरेरा कॉलोनी, रिजर्व बैंक, 7 नंबर स्टॉप, भाजपा कार्यालय, चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर, सेमरा, गैस राहत अस्पताल।
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका:आदमपुर, छावनी, चोर सगोनी, ओमेगा फार्म, ज्ञान गंगा कोलाज, सेम कोलाज, जेके रिसॉर्ट, नवज्योति आईटीआई, मतीन मियां फार्महाउस, नलवानी फार्महाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता, कोक्टा गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालवान डेयरी II।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Jabalpur Railway Vendor Fine: जबलपुर रेलवे वेंडर पर ₹1 लाख का जुर्माना, UPI पेमेंट न होने पर यात्री से घड़ी छीनने पर बैन

Jabalpur railway Vendor Fine

Jabalpur Railway Vendor Fine: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ बदसलूकी करने और उसकी स्मार्ट वॉच छीनने के मामले में रेलवे प्रशासन ने वेंडर पर बड़ा एक्शन लिया है। रेलवे ने संबंधित वेंडर पर ₹1 लाख का भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, वेंडर को भविष्य के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर काम करने से प्रतिबंधित (बैन) कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 25 October 2025 Bus Stand Power Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें