Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी के इन 25 इलाकों में 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगी सप्लाई

Bhopal Power Cut: भोपाल में गुरुवार को 25 इलाकों में बिजली कटौती, मेंटेनेंस के कारण 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी।

author-image
Wasif Khan
MP News: पहली बार दो दिन की बच्ची होगी एयरलिफ्ट, दिल में छेद के इलाज के लिए मुंबई भेजी जाएगी, छुट्टी के दिन खुला ऑफिस

हाइलाइट्स

  • भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

  • 4 से 6 घंटे तक सप्लाई रहेगी बंद

  • मेंटेनेंस कार्य के लिए कंपनी की तैयारी

Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार (06 नवंबर) को 4 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि यह कटौती लाइन मेंटेनेंस (Line Maintenance) और तकनीकी सुधार कार्य के कारण की जा रही है। इस दौरान करीब 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी, जिससे घरेलू और व्यावसायिक कामकाज पर असर पड़ सकता है।

सुबह से दोपहर तक अलग-अलग क्षेत्रों में बंद रहेगी सप्लाई

कंपनी के अनुसार, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार और केरवा गेस्ट हाउस के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रिदम पार्क कॉलोनी, दीपड़ी तिराहा, वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, दानिशकुंज-1 और 2, फाइन कैम्पस, हरे कृष्ण होम्स और आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें- MP High Court Recruitment: एमपी हाईकोर्ट के 41 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और सैलरी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Advertisment

इसी तरह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अरविंद विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन और द्वारिका परिसर के क्षेत्रों में भी सप्लाई बंद रहेगी। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अरविंद विहार, रामेश्वरम, बागसेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, महेष्मती, गायत्री विहार और ऋषिकेश विहार में बिजली कटौती की जाएगी।

बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य जैसे चार्जिंग, पानी भरने या अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों से जुड़े काम पहले ही निपटा लें ताकि असुविधा न हो।

Indigo Flight: मुंबई-जबलपुर फ्लाइट का पायलट गायब, राज्यसभा सांसद समेत यात्री हुए परेशान, चार घंटे देरी से पहुंचा विमान

इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)

इंडिगो की मुंबई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट (6E6431) तय समय पर नहीं पहुंची, जिससे यात्रियों को डुमना एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। वजह चौंकाने वाली रही कि फ्लाइट का पायलट ही उपलब्ध नहीं था। इस कारण विमान का टेकऑफ (takeoff) कई घंटे टल गया और यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। इस फ्लाइट से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े कार्यक्रम में पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Electricity maintenance Bhopal Power Cut electricity outage Bhopal Electricity Department electricity cut bhopal mp power news maintenance schedule bhopal bagsevania bhopal danishkunj bhopal barkhedi power cut luharpur bhopal fine campus bhopal mp electricity update bhopal city news power supply shutdown
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें