Advertisment

भोपाल में 24 अप्रैल को 6 घंटे की बिजली कटौती: आपकी कॉलोनी में सप्लाई बंद रहेगी, पहले ही निपटा लें जरूरी काम

Bhopal power cut: भोपाल में गुरुवार, 24 अप्रैल को अनेक इलाकों और कॉलोनियों में बिजली कटौती रहेगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal power cut

Bhopal power cut: भोपाल में गुरुवार, 24 अप्रैल को अनेक इलाकों और कॉलोनियों में बिजली कटौती रहेगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में  3 से 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी।
विद्युत वितरण कंपनी ने मेंटेनेंस के चलते यह बिजली कटौती की जा रही है। कंपनी ने लोगों का सलाह दी है कि वे अपने काम कटौती शुरू होने से पहले निपटा लें, जिससे परेशानी से बचा जा सके। गुरुवार को अमलतास कॉलोनी, महाजन बंगला, ईदगाह, मिनाक्षी रीजेंसी प्रभु नगर क्षेत्र में बत्ती गुल रहेगी।

Advertisment

कहां, कब बिजली बंद रहेगी

  • सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक: जज कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, महाजन बंगला, एडवोकेट कर्नल, डॉक्टर कर्नल, ईदगाह, मिनाक्षी रीजेंसी प्रभु नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 04 बजे तक: विजय नगर, वल्लभनगर, मंगलम अपार्टमेंट, मिल्क डेयरी वी, नगर, सुदिति अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 04 बजे तक: करारिया, हरसिद्धि परिसर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, बाल भारती स्कूल, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन, एलआईजी, एमआईजी, ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, सागर लैंड मार्क, राधाकृष्ण पुरम, खेजड़ा बारामद, पीएमएवाई मल्टी, भानपुर खांटी और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।

अन्नदाता पर बड़ी कार्रवाई: किसानों पर पुलिस ने लगाया हजारों का जुर्माना, आप मत करना यह बड़ी गलती

Bhopal Kisan News

Bhopal Kisan News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से किसानों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खेतों में पराली जलाने वाले चार किसानों पर 37 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। अब प्रशासन इन किसानों पर एफआईआर भी करने की तैयारी कर रहा है। भोपाल जिले में पराली जलाने पर रोक है। इसके बावजूद भी किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई है। इसलिए कलेक्टर के निर्देश में यह कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Bhopal Power Cut power outage Bhopal Power Cut Bhopal Today Bhopal Bijli News MP power cut update 24 April power cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें