हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
कई इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 23 May: भोपाल में 23 मई शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 3 घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से 50 से ज्यादा इलाकों में पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
बरखेड़ी खुर्द, रोहित नगर और आकृति एन्क्लेव जैसे कई बड़े इलाकों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
कब से कब तक बत्ती गुल
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस, केरवा पंप, साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा डैम, कृषि संस्थान और आसपास के इलाके।
(CSD कार्य की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैंपस, अभिनव होम्स, साईं कॉलोनी, सूरज कुंज और आसपास के इलाके।
(मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
दानिश हिल्स व्यू, सागर ग्रीन हिल्स, अगस्टस बिल्डर, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म D सेक्टर, CI पार्क व्यू, साईंनाथ कॉलोनी, AG क्लासिक नेताजी हिल्स और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
रोहित नगर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति एनक्लेव और आसपास के इलाके।
(RDSS कार्य की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, लेक लैंड गार्डन, आर.के. रेसीडेंसी, सिटी वॉक और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
गणेश मंदिर, राजगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी, राम मंदिर, गुरुबख्श की तलैया और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक
हथाई खेड़ा, हथाई खेड़ा मरघट, ऋषिपुरम, IVRI कॉलोनी, हथाई खेड़ा चर्च, कॉर्पोरेट कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, IVRI, पुराना मरघट और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई बंद)
सुबह 1 बजे से दोपहर 4 बजे तक
लक्ष्मी नगर, सुंदर नगर, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, कल्पना नगर, सहकारी परिसर और आसपास के इलाके
(RDSS कार्य की वजह से पावर सप्लाई बंद)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नए चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, 24 मई से संभालेंगे जिम्मेदारी
MP High Court New Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा होंगे। संजीव सचदेवा 24 मई से जिम्मेदारी संभालेंगे। वे मौजूदा चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत 23 मई को रिटायर होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…