Advertisment

भोपाल में 23 अप्रैल को बिजली कटौती: दानिशनगर-रोहित नगर, गौतम नगर समेत 30 इलाकों में 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी

Bhopal Power Cut: भोपाल में 23 अप्रैल को फिर 6 घंटे तक बिजली कटौती, 30 से ज्यादा इलाके होंगे प्रभावित। मेंटेनेंस के कारण सप्लाई बाधित, कंपनी ने नागरिकों को जरूरी काम पहले निपटाने की सलाह दी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 23 अप्रैल को 30 इलाकों में होगी बिजली कटौती
  • कहीं आधा घंटा तो कहीं 6 घंटे तक बत्ती गुल रहेगी
  • मेंटेनेंस कार्य के चलते ये बिजली सप्लाई बंद की गई
Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का दौर जारी है। बुधवार, 23 अप्रैल को फिर 30 इलाकों में आधा घंटे से लेकर 6 घंटे तक की बिजली कटौती रहेगी। यह बिजली कटौती मेंटेनेंस के चलते की जा रही है।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें दानिशनगर, रोहित नगर, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, छोला, शंकर नगर, शिव नगर जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।

जानें, कहां कब बिजली बंद रहेगी

  • सुबह 9 से 9.30 बजे तक एवं दोपहर 12.30 से 1 बजे तक अरविंद विहार, एचआईजी-3 एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक रुद्राक्ष पार्क, स्पायर, आकृति इन्क्लेव, रॉयल महिंद्रा टाउनशिप, इंडस गार्डन, स्टार होम्स एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक के सेक्टर, शारदा कुंज, अरविंद नगर एवं आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें: UPSC में MP का जलवा: ग्वालियर की आयुषी की 7वीं रैंक, रीवा के रोमिल और मंदसौर के ऋषभ ने किया कमाल, जानें इनकी रैंक

Advertisment
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रजत नगर, दानिश नगर, छप्पन क्वार्टर टीला, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिवनगर, टिंबर मार्केट, छोला, निजामउद्दीन कॉलोनी, सागर ईस्टेट, सुख सागर कॉलोनी, सचितानंद नगर, गौतम नगर, नारियल खेड़ा, पीपल चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, गणेश नगर, कुंजन नगर, ज्योति नगर, रोहित नगर, सागर इडन गार्डन एवं आसपास के इलाके।

इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड: CEO जिला पंचायत ने DEO सुषमा वैश्य को किया निलंबित, जानें किसे सौंपा गया प्रभार

Indore DEO Suspend

Indore DEO Suspend: इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) सुषमा वैश्य को मंगलवार, 22 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया। यह आदेश कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत इंदौर के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने जारी किया है। आदेश में बताया गया कि अब इंदौर डीईओ का प्रभार संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मण्डलोई आगामी ओदश तक संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Bhopal Power Cut power outage Bhopal Power Cut Bhopal Today Bhopal Bijli News 23 April power cut MP power cut update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें