Advertisment

Bhopal power cut: ईदगाह, बाग सेवनिया-ओमनगर में 21 अगस्त को बिजली कटौती, भोपाल के 50 इलाकों में रहेगा असर

Bhopal power cut: भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। ईदगाह, बाग सेवनिया, ओम नगर, अरविंद विहार और गुजराती कॉलोनी समेत कई इलाके प्रभावित होंगे।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal power cut

Bhopal power cut

Bhopal power cut: भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार, 21 अगस्त को 3 से 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें ईदगाह, बाग सेवनिया, ओम नगर, अरविंद विहार, गुजराती कॉलोनी, कोलार रोड स्थित पुलिस हाउसिंग सोसायटी समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं।

Advertisment

मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इस वजह से सप्लाई पर असर पड़ेगा।

इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ईदगाह, बाग सेवनिया, ओम नगर, गुजराती कॉलोनी, अरविंद विहार, कोलार रोड स्थित पुलिस हाउसिंग सोसायटी समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।

कहां, कब बिजली कटौती...

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कोलार इलाके के हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1, 2, 3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, सिवाय-7, ओप्टल कुंज, पुलिस हाउसिंग समेत ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, अरविंद विहार, रामेश्वरम, बाग सेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार, पार्थ सारथी, सिल्वर स्टेट और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पीएंडटी कॉलोनी, 228 क्वार्टर, संजय कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरन्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीग ग्लोरी, लोट्स फेस-1 एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान टेकरी एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ओम नगर एवं आसपास।

Advertisment
Bhopal Power Cut Today Bhopal electricity cut August 2025 Bhopal load shedding list MP electricity maintenance Bhopal power outage news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें