Advertisment

भोपाल में 21 अप्रैल को 6 घंटे बिजली कटौती: दानिशकुंज, न्यू मार्केट-रायसेन रोड समेत 60 इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

Bhopal Power Cut: भोपाल में 21 अप्रैल को 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती, दानिशकुंज, न्यू मार्केट-रायसेन रोड समेत 60 इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल में साेमवार को 60 क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
  • 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक तक की होगी कटौती
  • दानिशकुंज, न्यू मार्केट, रायसेन रोड, रोहित नगर में कटौती
Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के लगभग 60 क्षेत्रों में सोमवार को 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के कारण की जा रही है। जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं होगी, उनमें दानिशकुंज, न्यू मार्केट, रायसेन रोड, रोहित नगर, बसंतकुंज, बाबा नगर, तुलसी नगर, इमलिया, सेमरी और कई अन्य बड़े इलाके शामिल हैं। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि बिजली की कमी से उन्हें कोई परेशानी न हो।

सुबह 10 बजे से इन क्षेत्रों में होगी बिजली बंद

सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले तथा कारोबार पर सुबह 10 बजे के आसपास घर ने निकलने वाले लोग विशेष ध्यान दें कि कटौती से पहले अपने अपनी प्रिप्रेशन से सारे काम बिजली कटौती से पहले निपटा लें, जिससे परेशानी से बचा जा सके। सुबह दस बजे से बाबा नगर, बसंतकुंज, इडस एम्पायर, रोहित नगर, सम्राट कॉलोनी, स्काय विला, मछली मार्केट, चंचल चौराहा, विष्णु भवन, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी वार्ड, संतजी कुटिया, पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, वर्धमान नगर, फाइल कैम्पस, हरे कृष्णा होम्स, दानिश कुंज 1 और 2, हाउसिंग बोर्ड सेंटर पाइंट, इंडस एम्पायर फेस-3, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, किड्जी स्कूल, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, रिलाइबल कॉलोनी, सुरैया नगर, अमरावत के आसपास के क्षेत्र में सप्लाई बंद हो जाएगी।

जानें, किस क्षेत्र में कब रहेगी बिजली कटौती

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वल्लभ नगर, रीगल टाउन, क्रस्टल कॉलोनी, एचआईजी, एमआईजी क्वार्टर, तुलसी नगर, लव-कुश नगर, सौम्या पार्क लैंड, वैष्णव धाम एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 1.30 से 2 बजे तक बाबा नगर, बसंतकुंज, इडस एम्पायर, रोहित नगर, सम्राट कॉलोनी, स्काय विला एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मछली मार्केट, चंचल चौराहा, विष्णु भवन, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी वार्ड, संतजी कुटिया एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, वर्धमान नगर, फाइल कैम्पस, हरे कृष्णा होम्स, दानिश कुंज 1 और 2 एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हाउसिंग बोर्ड सेंटर पाइंट, इंडस एम्पायर फेस-3 एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, किड्जी स्कूल, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, रिलाइबल कॉलोनी, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के इलाके।
Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP के अस्पताल में बुजुर्ग से मारपीट: छतरपुर में सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा बर्खास्त, सिविल सर्जन डॉ. अहिरवार भी सस्पेंड

  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलो और आसपास के इलाके।
  • सुबह 11.15 से दोपहर 12.15 बजे तक जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन एवं आसपास।
  • दोपहर 12 से 12.30 बजे तक जेके हॉस्पिटल, वेस्टर्न कोटियार्ड एवं आसपास।
  • दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक सिंगापुर कॉलोनी एवं आसपास।
  • दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक दानिश कुंज-1, 2, 3, 4 और 5, विराशा हाइट्स, सिद्धी समृद्धि हाइट्स एवं आसपास के इलाके।

आजादी के 78 साल बाद भी ‘लालटेन युग’: MP के इस गांव अब तक नहीं पहुंची बिजली, सरकार के दावे हुए फेल !

Advertisment

Devas Mavasi MP Village No Electricity

Devas MP Mavasi Village No Electricity: मध्य प्रदेश में देवास जिले के खातेगांव से महज़ 25 किलोमीटर दूर बसे मवासी गांव में आज भी लोग ‘लालटेन युग’ में जीने को मजबूर हैं। जहां भारत चांद पर पहुंच चुका है, वही इस गांव के लोग अब तक बिजली की रौशनी के लिए तरस रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि गर्मी में जब पंखा तक चलाना मुश्किल हो जाता है, तब यहां के ग्रामीण पड़ोसी गांव से केबल खींचकर बिजली लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वोल्टेज की समस्या उन्हें अंधेरे में ही रहने को मजबूर करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut Today mp electricity news power off on 22nd April Bhopal power cut list Bhopal maintenance electricity power outage Bhopal Danishkunj power cut New Market power cut Electricity maintenance Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें