Advertisment

भोपाल में शुक्रवार को 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती: बांसखेड़ी, दानिश नगर, ISBT सहित के 70 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित

भोपाल के बांसखेड़ी, दानिश नगर, ISBT, हाउसिंग बोर्ड, पटेल नगर, रूप नगर सहित सहित अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन की मरम्मत, रखरखाव सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut Shutdown (2)

हाइलाइट्स

  • 45 क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कटौती
  • तीन क्षेत्रों में सुबह-दोपहर 30.30 मिनट का मेंटनेंस
  • आठ क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से बंद होगी बिजली
Advertisment

Bhopal Power Cut Shutdown: भोपाल के 70 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 2 मई को 6 घंटे तक के लिए बिजली कटौती ( power cut) की जाएगी। जिससे बांसखेड़ी, दानिश नगर, ISBT, हाउसिंग बोर्ड, पटेल नगर, रूप नगर सहित सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित (shutdown) होंगे। इस बीच अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन की मरम्मत (maintenance), रखरखाव सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

जानें कहां, कब गुल रहेगी बिजली

- होटल मैनेजमेंट, बांसखेड़ी सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- दानिश नगर, निखिल होम्स, सागर रॉयल, रोहित नगर, सागर ईडन, ज्योति नगर सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एसएसटीडी कार्य होगा।
- ISBT, द फर्म होटल, मेड ईजी सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 9:30 से 10 बजे और दोपहर 1 से 1:30 तक बिजली बंद रहेगी।
- सागर बंगलो, BDA, गोंडीपुरा, बंजारा बस्ती, नई जेल, ऋषिविला सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अयोध्या नगर-C, अयोध्या नगर-D, अयोध्या नगर-E, अयोध्या नगर-F सेक्टर, मार्केट, स्टोन क्रशर, हाउसिंग बोर्ड फेज-5, जैन मंदिर, गीत कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी।
- पटेल नगर D-सेक्टर, रायसेन रोड, IBD कैंपस, वर्धमान, NRI HT, ओरिंटल स्कूल, नागपुर अस्पताल, लक्ष्मी अस्पताल, मारुति अस्पताल, अथर्व अस्पताल, इस्कॉन मंदिर, ट्रिनिटी कॉलेज क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- रूप नगर, इंडस्ट्रियल गेट, P एंड Tea स्टोर, A-सेक्टर इंडस्ट्रियल एरिया, सिमा इंडस्ट्रीज, ली वेदला इंडस्ट्रीज, KCS इंजीनियरिंग, फिटवेल फास्टनर क्षेत्र में सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
- राम नगर, रॉयल विला, पुलिस अस्पताल, सिग्नेचर S-9 कॉलोनी, चिनार कॉलोनी, ऑप्टेल कुंजकिड्जी स्कूल, यूनी होम्स कॉलोनी, सुरैया नगर, डेहरी कलां, सेमरी, इमलिया, कांकरिया, इनायतपुर, खंडबामुलिया, भोजनगर, शोभापुर, ग्राम सेपनिया क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पर्यवेक्षण कार्य होगा।
- अंसल ग्रीन, D-मार्ट, जानकी अपार्टमेंट, फाइन एवेन्यू, गेहुखेड़ा, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, सेंट जोसेफ स्कूल, मधुवन हाइट, साई रेजीडेंसी क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बिजली कटौती होगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल रेप लव जिहाद केस: पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, छठवां आरोपी अब भी फरार, दोनों ने वीडियो बेचने का बताया था तरीका

Advertisment
bhopalnews बिजली कटौती भोपाल bhopalpowercut 2may2025 arealisttiming Bhopalelectricitycut Bhopalpowercut2May Bhopalpowershutdownareas Bhopaltransformer maintenance Bhopal बिजली बंद लिस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें