Bhopal Power Cut: भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार, 13 अगस्त को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इनमें साकेत नगर, अलकापुरी, सूरज नगर, गांधीनगर समेत कई बड़े क्षेत्र शामिल हैं। इसकी वजह बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस बताई है।
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें साकेत नगर, अलकापुरी, सूरज नगर, आसाराम चौराहा, गांधीनगर, बरखेड़ी कलां, हाउसिंग बोर्ड, भैरोपुर समेत कई बड़े क्षेत्र शामिल हैं। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि यदि आपके क्षेत्र की भी सप्लाई बंद रहने वाली है तो अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें: Bhopal New ROB: बावड़िया कलां से सीधे पहुंचेंगे आशिमा मॉल, 15 अक्टूबर तक शुरू होगा रेलवे ओवर ब्रिज का काम
कहां, कब बिजली सप्लाई बंद रहेगी
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शीतल हाइट्स, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, जहांगीराबाद बाजार, फॉरर्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आसाराम चौराहा, गांधीनगर, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, प्रकृति परिसर, पीपलनेर, हाइटेक सिटी एवं आसपास का क्षेत्र।
- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक साकेत नगर, 9ए और 9 बी, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, बीडीए कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी एवं आसपास।
ये भी पढ़ें: MP Paramedical College Case: मप्र में 21 हजार छात्रों के अवैध दाखिले, पैरामेडिकल काउंसिल पर झूठा हलफनामा देने का आरोप