Bhopal Power Cut: भोपाल के करीब 15 इलाकों में मंगलवार, 12 अगस्त को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इसकी वजह बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य बताया है। इसके कारण अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित होगी।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है कि पावर कटौती की परेशानी से बचने के लिए अपने जरूरी काम समय से निपटा लें।
इन इलाकों में बिजली कटौती
राजधानी के जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें कोलार रोड स्थित गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चीचली, अमराई, मीनाखेड़ी समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं।
कहां कब रहेगी बिजली बंद
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पुरानी विधानसभा, पुलिस कंट्रोल रूम, जहांगीराबाद, दिवाकर परिसर और आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चीचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बीडीए क्वार्टर, मल्टी डी सेक्टर एवं आसपास।
MP Tahsildar Protest Update: तहसीलों में अधिकांश काम प्रभावित, तहसीलदारों ने कहा- ट्रायल के बाद लागू करनी थी व्यवस्था
MP Tahsildar Protest August 2025: मध्यप्रदेश में न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का विरोध सोमवार, 11 अगस्त को भी जारी रहा। इससे तहसीलों में होने वाले अधिकांश काम प्रभावित हो रहे हैं। एक तरह से तहसीलों में काम ठप सा पड़ा है। हालांकि, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों से जुड़े अधिकारी संगठन इस विरोध को हड़ताल नहीं बता रहे हैं, लेकिन उनकी कार्यशैली हड़ताल जैसी ही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…