Bhopal Power Cut: भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में मंगलवार, 11 जून को बिजली कटौती रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस और विभागीय कार्यों के चलते अलग-अलग इलाकों में आधा घंटे से लेकर चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कंपनी ने समय और प्रभावित क्षेत्रों की सूची जारी कर दी है।
राजधानी में कब, कहां बिजली सप्लाई बंद रहेगी
- दोपहर 12 से 02 बजे तक: राम मंदिर जोन जैन मंदिर और नजदीकी क्षेत्र।
- सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक: क्षेत्र 11 नंबर, ई-6, ई-7, अरेरा कॉलोनी, चित्रांश कॉलेज कैंपियन स्कूल, ई7 हनुमान मंदिर के पास, सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवनिया, गोरा, बिसनखेड़ी। एनजेए कॉलोनी और नजदीकी क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक: क्षेत्र रीगल टाउन, सौम्या पार्क भूमि, तुलसी विहार, क्रिस्टल एचआईजी, एमआईजी क्वार्टर और नजदीकी क्षेत्र।
- सुबह 10 से 10:30 बजे और दोपहर 02 बजे से 02:30 बजे तक: क्षेत्र कोरल वुड, हनुमान नगर, मिसरोद पेट्रोल पंप, जटखेड़ी गांव और नजदीकी क्षेत्र।
ये भी पढ़ें: मप्र में मूंग खरीद के लिए आंदोलन: मुख्यमंत्री से मिले किसान, मूंग के ज्यादा दाम के लिए सीएम ने दिलाया ये भरोसा
- सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक: क्षेत्र, गणेश मंदिर, राजगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी राम मंदिर गुरुबख्श की तलैया, जेपी नगर और निकटतम क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक: क्षेत्र बाग उमराव दुल्ला, इंद्रा कॉलोनी, ऐश बाग, महामाई का बाग, कब्रिस्तान, थाना बजरिया, बैकरी, बरखेड़ी फाटक और निकटतम क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक: क्षेत्र विनीत कुंज ए-सेक्टर, साई स्टील, कस्टम कॉलोनी, सीआई हाइट्स, अनुपम अस्पताल, अरिहंत अस्पताल, ऐनो बंगलो, ईएजे हर्ष कॉलोनी, बंजारीद-सेक्टर, कोलार थाना और निकटतम क्षेत्र।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Bribe Case: उज्जैन में पंचायत सचिव घूस लेते गिरफ्तार, मुख्यमंत्री आवास की किश्त जारी करने मांग रहा था 10 हजार
Ujjain Panchayat Sachiv Bribe: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार, 10 जून को पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव मुख्यंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के एवज में घूस ले रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…