Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 75 इलाकों में गुरुवार को होगा बिजली का मेंटनेंस, 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली

Bhopal power maintenance: रंभा नगर, हमीदिया रोड सहित 42 से अधिक इलाकों में 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। एजीएमपी कॉलोनी, आकाशवाणी कॉलोनी सहित 9 इलाकों में चार घंटे, मिसरोद, घरौंदा सहित सात इलाकों में सुबह-दोपहर आधे-आधे घंटे बिजली बंद रहेगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power cut schedule

हाइलाइट्स

  • हमीदिया रोड सहित 42 इलाकों में 6 घंटे
  • आकाशवाणी कॉलोनी सहित 9 इलाकों में 4 घंटे
  • एमपी नगर जोन-2 सहित 4 इलाकों में 1 घंटे पॉवर कट
Advertisment

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल के 75 इलाकों में 1 मई, गुरुवार को बिजली कंपनी का मेंटनेंस कार्य होगा। इस बीच सुबह से शाम तक करीब 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। रंभा नगर, हमीदिया रोड सहित 42 से अधिक इलाकों में 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

एजीएमपी कॉलोनी, आकाशवाणी कॉलोनी सहित 9 इलाकों में चार घंटे, मिसरोद, घरौंदा सहित सात इलाकों में सुबह-दोपहर आधे-आधे घंटे बिजली बंद रहेगी। त्रिभुवन कॉलोनी, शिव रॉयल पार्क कॉलोनी सहित 13 इलाकों में सुबह एक घंटा तो दोपहर में आधा घंटा बिजली ठप रहेगी। एमपी नगर जोन-2 सहित चार इलाकों में शाम को 1 घंटे बिजली सप्लाय ठप रहेगा। समय और अवधि आगे-पीछे हो सकती हैं।

जानें कहां, कब होगी बिजली कटौती

- एजीएमपी कॉलोनी, सहयोग कॉलोनी, द्वारकापुरी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकाशवाणी कॉलोनी, आकृति गार्डेन, नया बसेरा के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- एरिया आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभागीय कार्य के लिए बिजली बंद रहेगी।
- एरिया मिसरोद फेज 1, सेक्टर-डी, सेक्टर-ई, सलैया गाओ, घरौंदा, बीडीए कॉलोनी और सलैया में सुबह 10 बजे से सुबह 10ण्30 बजे तक और दोपहर 12ण्30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाय ठप रहेगा।
- रंभा नगर, न्यू कबाड़ खान, दुलीचंद बाग, इब्राहिम गंज, राजदेव कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, शांति नगर, संभावना ट्रस्ट अस्पताल, नया कबाड़ खाना, शक्ति प्लास्टिक, एलेहदीस मस्जिद, एमपी अटौ हाउस, थाना हनुमान गंज, हमीदिया रोड, होटल शिवालिक, अल्पना टॉकीज में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- टेक्नोलॉजी पार्क, ए-सेक्टर, मुस्कान परिषद, मुस्कान हॉस्पिटल, सागर इवेन्यु, सिंधु पार्क, भवानी धाम चरण-I, भवानी धाम चरण-II, सुनीता टावर, बोनी फोई स्कूल, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस, नरेला शांकरी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी अपार्टमेंट, फाइन एवेन्यू, गेहूखेड़ा, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, एसटी जोसेफ स्कूल, मधुवन हाइट, साई रेजीडेंसी, महाबली नगर, साई नाथ, मां पार्वती नगर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पर्यवेक्षण कार्य होगा।
- त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किंशिप, लाइफस्टाइल ब्लू, महेंद्र आमपाल, शिव आंगन, रुद्राक्ष, शिव स्प्रिंग्स, शिव रॉयल पार्क कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी ई-सेक्टर, पेट्रोल पेट ग्रीन, यूनियन बैंक, त्रिभुवन चौराहा (13 शटर शॉप) क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 12ण्30 बजे तक सप्लाय ठप रहेगा।
- एमपी नगर जोन-II, होटल सत्य विलास, आईसीआईसीआई बैंक जोन-II, राज समाचार के आसपास क्षेत्र में सुबह 5 बजे से 6 बजे तक डीटीआर जम्पर कार्य किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Weather: गुना में पारा 43.5 डिग्री, 37 इलाकों में बादल बरसे तो कहीं गिरे ओले; 5 मई तक 44 जिलों में चलेगी तेज हवाएं

hindi news bhopal news schedule Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut Today Bhopal Electricity Maintenance 1 may 2025 75 areas maintenance Bhopal power maintenance Bhopal power cut on 1st May 1 May Power Outage Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें