Advertisment

Bhopal News: भोपाल की पॉश सोसाइटी में हंगामा, शालीमार एनक्लेव में AGM बैठक के दौरान भिड़े रहवासी, जानें मामला

Bhopal News: भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित शालीमार एनक्लेव में AGM (Annual General Meeting) की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान रहवासियों और समिति सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित शालीमार एनक्लेव में AGM (Annual General Meeting) की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान रहवासियों और समिति सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई। 

Advertisment

रहवासियों का आरोप है कि समिति ने बिना मंजूरी के सीनियर सिटीजन के लिए बने पार्क को उखाड़कर वहां क्रिकेट के लिए लोहे का स्ट्रक्चर खड़ा करने का फैसला किया। इस पर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने कड़ा विरोध जताया।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/SHORT_VID_20.mp4

बैठक में तीखी नोकझोंक

AGM की बैठक के दौरान, यह मामला गर्मा गया और बैठक में मौजूद महिलाएं आपस में भिड़ गईं। सोसाइटी के कई नाराज रहवासियों ने समिति के इस फैसले को अनुचित बताते हुए पार्क को दोबारा विकसित करने की मांग की। उनका मानना है, पार्क बच्चों और बुजुर्गों के लिए एकमात्र खुली जगह थी, जिसे बिना विचार-विमर्श के नष्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  PM मोदी का छत्तीसगढ़ का दौरा आज: राज्य को देंगे 33,700 करोड़ रुपये की सौगात, इन परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

Advertisment

दतिया के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़: पुलिस को तीन युवक- तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले

Datia News

Datia News: मध्यप्रदेश के दतिया में ग्रेट गेलेक्सी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पुलिस ने दबिश दी तो तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची और वैधानिक कार्रवाई की।

दतिया के नामी होटल ग्रेट गेलेक्सी की घटना

जानकारी के मुताबिक, दतिया के होटलों में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने कई होटलों में दबिश दी। इस दौरान शहर के नामी ग्रेट गेलेक्सी होटल में 3 युवक और 3 युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
bhopal news senior citizen rights Arera Colony Society Dispute AGM Meeting Park Removal Resident Clash Shalimar Enclave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें