भोपाल में बढ़ा प्रदूषण, 100 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
भोपाल: कोरोना काल (Corona) के बीच जहां कई शहरों में प्रदूषण (Pollution) कम हुआ हैं। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Pollution) में प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। पिछले तीन दिन से प्रदूषण मीटर (Pollution meter)10 तक बढ़ा है। पिछले एक हफ्ते में हवा की गुणवत्ता गुड कैटेगरी से मॉडरेट पॉल्यूटेड हो गई है। भोपाल का एंबिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स (Ambient air quality index) मई महीने के एक बार फिर 100 के पार पहुंच गया है।
फिर खराब होने लगी शहर की हवा
अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से ही शहर में मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा है। मौसम वैज्ञिनकों के मुताबिक अभी मौसम में नमी कम हो गई है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी से बदलकर उत्तर-पश्चिमी को ओर हो गया है। इसके कारण रात के तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट हुई।
100 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
आपको बता दें, हवा की गुणवत्ता में 50 एक्यूआई (AQI) तक की हवा स्वास्थ्य के सिए अच्छी और 100 एक्यूआई तक की हवा ठीक-ठीक होती है। वहीं 100 एक्यूआई पार होते ही यह प्रदूषित हवा की केटेगरी में आ जाती है। वहीं सरफेस लेवल पर आर्गन गैस का बढ़ता स्तर भी हवा की गुणवत्ता खराब कर रहा है।