Advertisment

Independence Day Bhopal traffic: भोपाल में 15 अगस्त को बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रूट

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने लाल परेड मार्गों पर सुबह 6 बजे से ट्रैफिक बंद कर दिया है। बसों और दोपहियों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

author-image
Vikram Jain
Independence Day Bhopal traffic: भोपाल में 15 अगस्त को बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रूट

Bhopal Independence Day Traffic diversion 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में 15 अगस्त को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

Advertisment

राजधानी भोपाल में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू कर दिया है। 15 अगस्त की सुबह 6 बजे से लाल परेड ग्राउंड के आसपास के सभी रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी और बड़ी बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी दिशा में जाने से पहले रूट प्लान अवश्य देख लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। जानें कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे।

भोपाल में कई रास्ते रहेंगे बंद

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं और फुल ड्रेस रिहर्सल के माध्यम से सुरक्षा और व्यवस्था की अंतिम समीक्षा भी कर ली गई है।

15 अगस्त की सुबह 6 बजे से भोपाल के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा। खासतौर पर लाल परेड ग्राउंड के आसपास की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

Advertisment

दोपहिया और सार्वजनिक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और यातायात नियमों का उल्लंघन न करें, जिससे किसी को असुविधा न हो।

जानें कैसा रहेगा भोपाल में ट्रैफिक प्लान

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते भोपाल शहर में कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यदि आप टीटी नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड की ओर यात्रा करने वाले हैं, तो पहले रूट की जानकारी जरूर ले लें।

सार्वजनिक परिवहन के लिए वैकल्पिक रूट: टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी व बड़ी बसें इन मार्गों से गुजरेंगी...

Advertisment

अपेक्स बैंक → लिंक रोड-1 → बोर्ड ऑफिस चौराहा → प्रेस कॉम्प्लेक्स → बीएसएनएल तिराहा → ईओडब्ल्यू ऑफिस → केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 → मैंदा मिल तिराहा → सुभाष नगर आरओबी ब्रिज → प्रभात चौराहा → बोगदापुल।

दोपहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट

दोपहिया वाहन चालक रोशनपुरा → बाणगंगा चौराहा → केएन प्रधान चौराहा → पुरानी मछली मंडी-खटलापुरा रोड → पीएचक्यू चौराहा होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... MP Police Medals: ADG योगेश देशमुख और राकेश गुप्ता को विशिष्ट सेवा मेडल, 21 अधिकारी-कर्मचारी को मिलेगा पुलिस पदक

Advertisment

लाल परेड ग्राउंड के आसपास प्रतिबंध

लाल परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। इस दौरान जेल मुख्यालय रोटरी, लिली चौराहा और गांधी पार्क चौराहा की ओर जाने वाले सभी वाहनों (यहां तक कि पासधारी वाहन भी) का प्रवेश बंद रहेगा। लोगों से अपील है कि वे इन मार्गों की जानकारी के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal news bhopal police Bhopal Traffic bhopal traffic diversion independence day 2025 bhopal Independence Day 2025 15 August Bhopal restrict roads bhopal Lal Parade Ground traffic ban Bhopal police traffic advisory Alternative route Bhopal Bhopal public transport reroute Motorcycle diversion Bhopal Bus reroute Bhopal Bhopal traffic alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें