Advertisment

भोपाल में जूता चोर कौन: चाकूबाजी की जांच करने इतवारा की मस्जिद आई थी पुलिस, गेट से पुलिस वाले के ही 13 हजार के जूते चोरी

Bhopal Police Shoes: भोपाल पुलिस एक मामले की जांच के दौरान चोरी की वारदात का शिकार हो गई। मस्जिद के गेट से पुलिसकर्मी के ब्रांडेड जूते चोरी हो गए जिनकी कीमत करीब 13 हजार रुपए बताई जा रही है।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Police Shoes stolen Talaiya Police Station masjid cctv viral video

रिपोर्ट - सनी मालवीय

Bhopal Police Shoes: जब किसी का कोई सामान चोरी हो जाता है तो वो शिकायत करने पुलिस के पास जाता है। लेकिन राजधानी भोपाल में पुलिस वाले के साथ ही चोरी की वारदात हो गई। इतवारा की मस्जिद के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना की जांच करने तलैया थाने की पुलिस पहुंची थी। इसी दौरान मस्जिद के गेट से पुलिसकर्मी धर्मेंद्र रघुवंशी के ब्रांडेड जूते चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 13 हजार रुपए बताई जा रही है।

Advertisment

CCTV में जूते चुराता दिखा शख्स

[caption id="attachment_732712" align="alignnone" width="506"]Bhopal Police Shoes stolen Talaiya Police Station masjid cctv video जूता चोर CCTV में कैद[/caption]

इतवारा चौराहे की उमराओ दूल्हा मस्जिद के बाहर बुधवार सुबह चाकूबाजी हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए तलैया पुलिस मस्जिद पहुंची थी। पुलिस वालों ने गेट पर जूते उतारे और अंदर चले गए। पुलिसकर्मियों ने चाकूबाजी की घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद जब वे नीचे आए तो एक पुलिसकर्मी के जूते नहीं मिले। वापस जाकर दोबारा CCTV फुटेज देखने पर गेट के पास से एक शख्स जूते चुराता नजर आया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877060481627607375

ये खबर भी पढ़ें: MP में अभी और दो दिन कड़ाके की ठंड, 10 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज!

Advertisment

जूतों की कीमत पर फिलहाल कन्फ्यूजन

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी के जूते ब्रांडेड हैं जिनकी कीमत करीब 13 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं तलैया थाने के टीआई का कहना है कि जूतों की कीमत सिर्फ 200 रुपए है। पुलिस धर्मेंद्र रघुवंशी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जूते कितने रुपए के हैं इसका पता भले ही नहीं चल पाया हो, लेकिन पुलिस वाले राजधानी भोपाल के जूता चोर को ढूंढने में जुट गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा सतना एयरपोर्ट, हफ्ते में 2 दिन मिलेगी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा

Bhopal Police Shoes Bhopal Police Shoes stolen Bhopal Police Shoes stolen case Bhopal Police Shoes viral video Bhopal Police Shoes cctv viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें