रिपोर्ट – सनी मालवीय
Bhopal Police Shoes: जब किसी का कोई सामान चोरी हो जाता है तो वो शिकायत करने पुलिस के पास जाता है। लेकिन राजधानी भोपाल में पुलिस वाले के साथ ही चोरी की वारदात हो गई। इतवारा की मस्जिद के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना की जांच करने तलैया थाने की पुलिस पहुंची थी। इसी दौरान मस्जिद के गेट से पुलिसकर्मी धर्मेंद्र रघुवंशी के ब्रांडेड जूते चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 13 हजार रुपए बताई जा रही है।
CCTV में जूते चुराता दिखा शख्स
इतवारा चौराहे की उमराओ दूल्हा मस्जिद के बाहर बुधवार सुबह चाकूबाजी हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए तलैया पुलिस मस्जिद पहुंची थी। पुलिस वालों ने गेट पर जूते उतारे और अंदर चले गए। पुलिसकर्मियों ने चाकूबाजी की घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद जब वे नीचे आए तो एक पुलिसकर्मी के जूते नहीं मिले। वापस जाकर दोबारा CCTV फुटेज देखने पर गेट के पास से एक शख्स जूते चुराता नजर आया।
Bhopal: मस्जिद के बाहर से पुलिस के ब्रांडेड जूते हुए चोरी, चाकूबाजी की जांच करने गई थी पुलिस#MadhyaPradesh #MPNews #Bhopal #Police pic.twitter.com/ylySRVA6IM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2025
ये खबर भी पढ़ें: MP में अभी और दो दिन कड़ाके की ठंड, 10 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज!
जूतों की कीमत पर फिलहाल कन्फ्यूजन
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी के जूते ब्रांडेड हैं जिनकी कीमत करीब 13 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं तलैया थाने के टीआई का कहना है कि जूतों की कीमत सिर्फ 200 रुपए है। पुलिस धर्मेंद्र रघुवंशी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जूते कितने रुपए के हैं इसका पता भले ही नहीं चल पाया हो, लेकिन पुलिस वाले राजधानी भोपाल के जूता चोर को ढूंढने में जुट गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा सतना एयरपोर्ट, हफ्ते में 2 दिन मिलेगी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा