भोपाल। MP News: राजधानी पुलिस को पिछले ढाई साल से 27 टीचरों की तलाश है। ये टीचर अब तक पुलिस को नहीं मिले हैं। इसलिए अब लोक शिक्षण संचालनालय ने मप्र के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इन टीचरों की जानकारी देने लिए लेटर लिखा है।
डीपीआई ने भेजा लेटर
डीपीआई के संचालक केके द्विवेदी जारी लेटर में कहा है कि डीईओ इन 27 टीचरों की तलाश करें, साथ ही अगर ये टीचर किसी स्कूल में कार्यरत हैं तो उनकी जानकारी डीपीआई भेजें, या इसकी सूचना भोपाल पुलिस दें।
कोरान काल में किया था प्रदर्शन
बताया गया कि कोराना काल में 18 और 19 अगस्त 2021 को इन 27 टीचरों ने बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। इस समय राज्य में महामारी के चलते प्रतिबंध लगे थे, बावजूद इसके इन टीचरों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया था। जिसपर हबीबगंज थाने में इन टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में पुलिस इन टीचरों की तलाश कर रही है।
शिक्षकों पर दुर्ज हुआ था केस
बता दें कि इन 27 टीचरों ने अपनी नियुक्ति को लेकर भोपाल में प्रदर्शन किया था। ये सभी टीचर पात्रता परीक्षा में पास हो गए थे। 27 में से कई टीचर पहले से सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर थे। इसके बाद अगस्त 2021 में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। पुलिस को शक है कि इन में कई शिक्षक की नियुक्ति हो गई है। इसलिए पुलिस ने इनकी तलाश के लिए डीपीआई की तरफ रुख किया है।
इन 27 शिक्षकों की है तलाश
भोपाल पुलिस को जिन टीचरों की तालाश है उनमें भोपाल की बबीता शर्मा छतरपुर के आनंद मिश्राआलोक सिंह,इंदौर से अरुण विबाल, उषा जागीरदार, राधा शर्मा, अरूण कुमार, भूपेश सिंह और पूजा चौहान, सागर से राजकिशोर कुर्मी, अमित गौतम और संगीता गोडगे, रीवा से बृजेश नामदेव और योगेन्द्र पाण्डेय, नर्मदापुरम से सुनील कुमार और सुनील जायलवाल को पुलिस ढूंढ रही है।
इसके अलावा पुलिस भूतेश चंद्रा खरगौन, बालाराम लोधी टीकमगढ, उमा जादौन ग्वालियर, सुभाष मालवीय उज्जैन, नवीन दुवे नरसिंहपुर, सोनाली विश्वकर्मा छिंदवाडा, सोमवती प्रजापति दतिया, ह्यलता बर्मा निवासी सतना और राजेश बर्मा पचौर की भी तलाश कर रही है।
Baikunthpur News: जूनियर डॉक्टरों की सामुहिक छुट्टी पर जाने से इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर बढ़ी समस्या
China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून