Advertisment

Bhopal Police : पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं व एक युवक को किया गिरफ्तार

Bhopal Police : पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं व एक युवक को किया गिरफ्तार Bhopal Police: Police arrested three vicious women and a youth SM

author-image
Bansal News
Bhopal Police : पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं व एक युवक को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। बैरागढ़ में एक मां, दुकानदारों को बातों में लगाकर बच्चों से चोरी कराती थी। बैरागढ़ पुलिस ने दूल्हे राजा शोरूम/ ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाली तीन शातिर महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीबन तीन लाख का माल बरामद हुआ है।

Advertisment

पूछताछ के दौरान घटना को स्वीकार किया

बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को फरियादी जगदीश दाद लानी पिता गोवर्धन दास उम्र 30 साल निवासी मिनी मार्केट दूल्हे राजा कपड़ों की दुकान बैरागढ़ भोपाल ने रिपोर्ट किया कि तीन अज्ञात महिलाएं जो कपड़े ब आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने के लिए दुकान पर आई जो महिलाओं द्वारा कर्मचारियों को बातों में लाकर दुकान से कोर्ट व आर्टिफिशियल ज्वेलरी व शेरवानी को चुराकर ले गई। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवा कर संदिग्ध महिलाओं की तलाश की गई। बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि उपरोक्त हुलिए के आधार पर दो तीन संदिग्ध महिलाएं रेलवे स्टेशन के पास खड़ी हैं सूचना पर टीम रवाना की गई जो सूचना सही पाई जाने पर टीम द्वारा तीनों संदेही महिलाओं व लड़के को अभिरक्षा में लेकर थाने आए जिससे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान घटना को स्वीकार किया। बैरागढ़ पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से मुन्नी उर्फ शीला उर्फ रजनी चौहान, शिवानी चौहान पिता जमुना प्रसाद चौहान, नेहा ठाकुर पति सुमित मिश्रा ,गौरव चौहान उर्फ गोलू पिता जमुना प्रसाद चौहान को गिरफ्तार किया है।

police bhopal mp police bhopal police mp police constable bhopal police attack bhopal police news' mp police 2022 bhopal police firing mp police exam analysis police commissioner bhopal bhopal goons attack on police bhopal police की गुंडागर्दी mp police analysis mp police constable 2022 paper analysis mp police constable exam analysis mp police paper mp police paper 2022 mp police paper analysis mp police today paper
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें