Advertisment

Bhopal Police Man Attack : बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के ASI को मारा चाकू, ​पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Bhopal Police Man Attack : बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के ASI को मारा चाकू, ​पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले किस ​तरह बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक भोपाल Bhopal Police Man Attack के सबसे पॉश इलाके में शुमार एमपी नगर थाने से कुछ ही दूर पर एक बदमाश ने पुलिसकर्मी को चाकू मार दी। बताया जा रहा है कि एमपी नगर स्थित क्राइम ब्रांच के गेट पर पुलिस जवान पर चाकू से हमला किया गया। घटना 5 बजे की है।

Advertisment

ASI श्रीराम दुबे चाकू से हमला हुआ

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के ASI श्रीराम दुबे चाकू से हमला हुआ। आरोपी हर्ष मीणा ने गाड़ी उठाने पर ASI पर हमला किया। विवाद नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने पर ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी की गाड़ी उठाई थी। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से किया हमला। ASI श्रीराम दुबे को पेट में चाकू लगने पर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एमपी नगर थाना पुलिस ने आरोपी हर्ष मीणा को गिरफ्तार किया है। एमी नगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

policeman attacked miscreants mp nagar MP Nagar police station Bhopal Police Man Attack crime branch gate police jawan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें