Advertisment

Bhopal Police Men Attack : पार्किंग को लेकर चालान काटने पर युवक ने ट्रैफिक पुलिस SI को मारा था चाकू, हुई मौत ​

author-image
Bansal News
Bhopal Police Men Attack : पार्किंग को लेकर चालान काटने पर युवक ने ट्रैफिक पुलिस SI को मारा था चाकू, हुई मौत ​

भोपाल। राजधानी में बदमाशों Bhopal Police Men Attack के हौसले किस ​तरह बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भोपाल Bhopal Police Men Attack के सबसे पॉश इलाके में शुमार एमपी नगर थाने से कुछ ही दूर पर एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस SI को चाकू मार दिया था। घटना 7 अगस्त की एमपी नगर स्थित क्राइम ब्रांच के गेट के पास की है। जहां पर युव​क ने पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला किया गया।

Advertisment

SI श्रीराम दुबे चाकू से किया हमला
ट्रैफिक पुलिस के SI श्रीराम दुबे पर चाकू से हमला हुआ था। आरोपी हर्ष मीणा ने गाड़ी उठाने पर SI पर हमला किया था। विवाद नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने पर ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी की गाड़ी उठाई थी। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से किया हमला। SI श्रीराम दुबे को पेट में चाकू लगने पर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एमपी नगर थाना पुलिस ने आरोपी हर्ष मीणा को गिरफ्तार किया था।

आज हुई मौत
एमपी नगर पार्किंग को लेकर चालान काटने के मामले में घायल यातायात Si को की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगभग 13 दिन से परिवार ने SI श्रीराम दुबे को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया था जहां उपचार के दौरान यातायात SI श्रीराम दुबे की मौत हो गई।

News treatment private hospital died attack youth bhopal police Challan man died news Bhopal Police Man Attack admitted Si Shri Ram Dubey bhopal traffic Si Shri Ram Dubey died challan for MP Nagar parking injured traffic Ci parking si death news traffic police SI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें