Advertisment

Ujjain Mahakal Lok: उज्जैन में महाकाल लोक में घुसा BJP विधायक गायत्री राजे के बेटे का काफिला, हंगामे के बाद मांगी माफी

Bhopal Police Custody Death Case: भोपाल में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में जेलर, टीआई, डॉक्टर समेत 8 के खिलाफ FIR होगी।

author-image
Rahul Garhwal
the convoy of bjp mla gayatri raje son vikram singh entered mahakal lok in ujjain

हाइलाइट्स

  • महाकाल लोक में घुसा विक्रम सिंह का काफिला
  • बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह
  • कलेक्टर-एसपी ने दौड़कर रोका काफिला
Advertisment

Ujjain Mahakal Lok: देवास की बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह का काफिला महाकाल लोक में घुस गया। कलेक्टर-एसपी को दौड़कर गाड़ियां रोकनी पड़ीं। सभी वाहनों को जब्त करके थाने भेज दिया गया। इस दौरान गाड़ी वालों से कलेक्टर-एसपी की बहस भी हुई।

सुरक्षा में बड़ी चूक

नागपंचमी पर लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में कुछ रास्तों को वन वे और कुछ पर गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी थी। इसके बाद भी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह का काफिला अंदर घुस गया। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

कंट्रोल रूम तक जा सकती थीं गाड़ियां

विक्रम सिंह दोपहर करीब साढ़े 3 बजे नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक (Ujjain Mahakal Lok) में घुसे। यहां कंट्रोल रूम के पास VIP गाड़ियों को रोक दिया जाता है। यहां से VIP पैदल या ई-कार्ट से महाकाल मंदिर तक जाते हैं। विक्रम सिंह ने गाड़ियां नहीं रोकीं और महाकाल लोक तक ले गए। उनके मानसरोवर तक पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई।

Advertisment

कलेक्टर-एसपी ने दौड़कर रोका काफिला

महाकाल लोक में कंट्रोल रूम के पास कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। जब उनके सामने से काफिला गुजरा तो उन्होंने दौड़कर गाड़ियां रोकीं। गाड़ी के ड्राइवर्स को खूब फटकारा। इस दौरान विक्रम सिंह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच चुके थे।

सभी गाड़ियों का कटेगा चालान

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि गाड़ियों के काफिले ने महाकाल लोक में अनधिकृत प्रवेश किया है। सभी को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है। सभी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल जेल में विचाराधीन कैदी की मौत का मामला, जेलर, टीआई, डॉक्टर समेत 8 पर होगी FIR

Advertisment

हंगामे के बाद विधायक के बेटे ने मांगी माफी

महाकाल लोक में घुसने के बाद हुए हंगामे के बाद विक्रम सिंह ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि गलती से वे नो एंट्री में घुस गए थे। गलत टर्न ले लिया था। सब पुलिसवाले पहचानते थे। गलती तो हुई है। जितना भी फाइन होता है हमसे ले लीजिए। फाइन आधे घंटे में भर देंगे।

Ujjain Mahakal Lok convoy in Mahakal Lok BJP MLA Gayatri Raje BJP MLA Gayatri Raje son Vikram Singh Vikram Singh convoy in Mahakal Lok उज्जैन महाकाल लोक महाकाल लोक में घुसा काफिला बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे का काफिला विक्रम सिंह का काफिला महाकाल लोक में घुसा गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह ने माफी मांगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें