Advertisment

Bhopal Police Commissioner Change: भोपाल को जल्द मिलेगा नया पुलिस कमिश्नर, जानें कहां जा रहे हैं हरिनारायण चारी मिश्र

Bhopal Police Commissioner Change: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। भोपाल को जल्द नया पुलिस कमिश्नर मिलेगा। अभी भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Police Commissioner Change IPS Harinarayan Chari Mishra central deputation hindi news

हाइलाइट्स

  • भोपाल को जल्द मिलेगा नया पुलिस कमिश्नर
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे हरिनारायण चारी मिश्र
  • सेंट्रल डेपुटेशन के लिए एलिजिबल हुए IPS मिश्र
Advertisment

Bhopal Police Commissioner Change: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने वाला है। भोपाल को जल्द नया पुलिस कमिश्नर मिलेगा। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं। वे सेंट्रल डेपुटेशन के लिए एलिजिबल हो गए हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1940437139369726125

सेंट्रल डेपुटेशन के लिए एलिजिबल MP कैडर के 2 IPS

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र अधिकारियों में मध्यप्रदेश कैडर के 2 IPS हैं, एक हरिनारायण चारी मिश्र और दूसरे अनुराग हैं।

[caption id="attachment_850930" align="alignnone" width="644"]Bhopal Commissioner भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र[/caption]

Advertisment

भोपाल को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नर

IPS हरीनारायण चारी मिश्र के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद भोपाल में नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति होगी। केंद्र में IPS हरिनारायण चारी मिश्र संयुक्त सचिव या इसके समकक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए 19 अधिकारी लिस्टेड

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारत सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों के लिए 19 अधिकारियों को पैनलबद्ध किया है। इसमें MP कैडर के 2003 बैच के IPS अधिकारी भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र और इसी बैच के अनुराग का नाम भी शामिल है। अनुराग अभी इंदौर ग्रामीण के पुलिस महानिरीक्षक हैं। इन दोनों के अलावा लिस्ट में 11 IPS अधिकारियों के भी नाम हैं। सूची में ये दोनों अधिकारी ही मध्य प्रदेश कैडर से शामिल हैं।

सी नागराजू (IPS 2003 केरल)

अनुराग (IPS 2003 MP)

हरि नारायण चारी मिश्र (IPS 2003 MP)

निखिल कुमार कनोडिया (IPS 2003 ओडिशा)

शाहनवाज कासिम (IPS 2003 तेलंगाना)

अनीश प्रसाद (IPS 2003 त्रिपुरा)

गगनदीप गंभीर (IPS 2004 गुजरात)

सतेंद्र कुमार गुप्ता (IPS 2004 हरियाणा)

अनुप कुरुविला जॉन (IPS 2004 केरल)

नितिनजीत सिंह (IPS 2004 ओडिशा)

रुचिका ऋषि (IPS 2004 सिक्किम)

असरा गर्ग (IPS 2004 तमिलनाडु)

मितेश जैन (IPS 2004 पश्चिम बंगाल)

सरकारी फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, इस दिन कर सकते हैं आवेदन, जानें शहर की किस लोकेशन में है ऑफर

Advertisment

MP Sarkari Flat Offer Housing Board E Offer 2025: मध्यप्रदेश गृह निर्माण और अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल में सरकारी फ्लैट, दुकान, प्लॉट और ऑफिस खरीदने का सुनहरा मौका है। इस दिन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

bhopal commissioner Bhopal commissioner change Bhopal commissioner Harinarayan Chari Mishra Bhopal commissioner central deputation Bhopal commissioner can change IPS Harinarayan Chari Mishra central deputation IPS Harinarayan Chari Mishra central deputation hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें