Advertisment

Bhopal News: पुलिसकर्मियों ने युवती को पीटा, कान और मुंह से निकला खून, बैड टच का लगाया आरोप

Bhopal News: भोपाल में पुलिसकर्मियों ने एक युवती को बुरी तरह से पीटा। युवती के कान और मुंह से खून निकलने की खबर है। इसके साथ ही, युवती ने बैड टच करने का भी आरोप लगाया है Police Brutality Against Woman, FIR Filed, Allegations of Bad Touch

author-image
Ashi sharma
लिसकर्मियों ने युवती को पीटा, कान और मुंह से निकला खून

लिसकर्मियों ने युवती को पीटा, कान और मुंह से निकला खून

Bhopal News: भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिसकर्मियों ने एक युवती को बुरी तरह से पीटा। युवती के कान और मुंह से खून निकलने की खबर है। इसके साथ ही, युवती ने बैड टच करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे सहित एक अन्य पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना अवधपुरी थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां दोनों पुलिसकर्मी पदस्थ हैं।

Advertisment

युवती का आरोप: बैड टच और बेरहमी से पिटाई

युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसे बैड टच किया और फिर बेरहमी से पीटा। घटना के समय युवती की हालत काफी खराब थी और उसके कान और मुंह से खून निकल रहा था।

यह भी पढ़ें- CG High Court Decision: शादी का झांसा देकर सेक्‍स करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने निचली अदालत का बदला फैसला; ये रही वजह!

एफआईआर दर्ज

घटना के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे सहित एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसके साथ यह अमानवीय व्यवहार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में अवधपुरी थाने के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Advertisment

अवधपुरी थाने में पदस्थ हैं दोनों आरोपी पुलिसकर्मी

घटना अवधपुरी थाना क्षेत्र की है, जहां प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और एक अन्य पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। इस मामले के बाद, दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। यह घटना भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ऐसे मामले भविष्य में न हों।

यह भी पढ़ें- MP High Court:1 मई से बदलेगी जमानत की प्रक्रिया, अब आवेदन के साथ बताना होगा पूरा आपराधिक रिकॉर्ड, HC ने दिया आदेश

भोपाल समाचार महिला सुरक्षा भोपाल पुलिसकर्मियों ने युवती को पीटा पुलिसकर्मियों पर एफआईआर युवती से बैड टच आरोप प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे अवधपुरी थाना घटना भोपाल पुलिस घटना पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर युवती को पीटने का मामला Bhopal police brutality police officers FIR filed woman bad touch allegations Atul Choukse FIR Awadhpuri police incident woman assaulted by police police officers against woman Bhopal police incident police action against officers woman safety Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें