Advertisment

Bhopal Police Attack Kohefiza : बेखौफ बदमाशों ने हेड कांस्टेबल की पीठ में घोंपा चाकू, तीन महीने में पुलिस पर तीसरा हमला

राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों ने bhopal Police Attack पुलिस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों से पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पीठ में Bhopal Police Attack Kohefiza चाकू घोंप कर कई वार किए

author-image
Bansal News
Bhopal Police Attack Kohefiza : बेखौफ बदमाशों ने हेड कांस्टेबल की पीठ में घोंपा चाकू, तीन महीने में पुलिस पर तीसरा हमला

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों ने bhopal Police Attack पुलिस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों से पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पीठ में चाकू घोंप कर कई वार किए। घटना को​​हेफिजा Bhopal Police Attack Kohefiza  थाने से मात्र कुछ ही दूरी की है।

Advertisment

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही डीआईजी और एसपी पुलिसकर्मी से मिलने हॉस्पिटल मौके पर पहुंचे और घायल जवान से हाल चाल जाना। फिरहाल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि राजधानी में तीन महीने में यह पुलिस पर तीसरा हमला है।

[caption id="attachment_67176" align="alignnone" width="859"]bhopal police attack kohefiza NEWS bhopal police attack kohefiza NEWS[/caption]

गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 12 बजे के करीब हेड कांस्टेबल विजय यादव हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में थे। इसी दौरान वहां पर ओसरशाह, हेदर, अली, जेद, अर्सलान और मुद्दसिर वहां पहुंच गए। विजय ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने को कहा। इसको लेकर आरोपियों पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगे।

Advertisment

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने विजय को घेर लिया। इसके बाद नश में धुत सभी बदमाशों ने पुलिस पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया

वहीं घटना के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। गृहमंत्री ने कहा कि भोपाल में कोहेफिजा थाने के दो पुलिसकर्मी विजय बहादुर और विजय यादव पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, बाकी 2 भी जल्द पकड़े जाएंगे।

News policeman bhopal bhopal police police station miscreants miscreants attacked Head Constable bhopal police attack Bhopal Police Attack Kohefiza bhopal police attack news Bhopal Police Attack police kohefiza police Police Attack Kohefiza third attack on police in three months
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें