/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-ASI-Wife-Murder-1.webp)
Bhopal ASI Wife Murder
Bhopal ASI Wife Murder: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली को बेरहमी से चाकुओं से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में पदस्थ था।
पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मरावी ने पहले अपनी पत्नी पर हमला किया और फिर साली पर चाकू से वार कर दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस कर रही जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घरेलू कलह हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
ऐशबाग थाना क्षेत्र के निवासियों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आगे की जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
[caption id="attachment_709746" align="alignnone" width="746"]
आरोपी एएसआई योगेश मरावी के साथ पत्नी विनीता मरावी[/caption]
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले 5 से 6 साल से विवाद चल रहा था।
योगेश मंडला जिले में ASI के पद पर है। दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है। पुलिस टीम योगेश मरावी की तलाश में जुटी है।
मेड को धक्का देकर जबरन घर में घुसा योगेश
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 11 बजे की है। योगेश की पत्नी विनीता ने मेड के लिए दरवाजा खोला था। तभी योगेश बाहर मौजूद था। इसके बाद योगेश मेड को धक्का देकर जबरन अंदर घुस आया।
अंदर आते ही उसने चाकू से पत्नी विनीता और साली पर हमला कर दिया। विनीता के शरीर पर चाकू के 6 से अधिक घाव पाए गए हैं। मेड ने यह सब देखकर तुरंत वहां से भागकर पड़ोसियों को सूचना दी और डायल 100 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें-
परिवार हमारे समाज की नींव: इसे मंदिर जैसा होना चाहिए, दुश्मनी की छत नहीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-6.webp)
परिवार हमारे समाज की नींव है, जहां प्रेम, विश्वास और सहानुभूति की दीवारें खड़ी होती हैं। लेकिन जब परिवार के भीतर संघर्ष, तनाव और संवादहीनता जगह लेती है, तो यह कभी-कभी अपराध का रूप ले लेता है।
हाल ही में भोपाल में एक पुलिसकर्मी द्वारा अपनी पत्नी और साली की हत्या जैसी घटनाएं (Bhopal ASI Wife Murder) इस बात का प्रमाण हैं कि परिवार के भीतर बढ़ता तनाव और असंतोष कैसे घातक हो सकता है। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि परिवार, जिसे एक मंदिर के रूप में देखा जाता है, वह अपराधों का अड्डा क्यों बनता जा रहा है? पूरा आर्टिकल यहां पढ़ें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें