Advertisment

Bhopal Police Action : एक्शन में भोपाल पुलिस, नए साल पर कड़ी सुरक्षा, लगेंगे चैंकिंग पाइंट

author-image
deepak
Bhopal Police Action : एक्शन में भोपाल पुलिस, नए साल पर कड़ी सुरक्षा, लगेंगे चैंकिंग पाइंट

Bhopal Police Action : नए साल की शुरूआत से पहले भोपाल पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ एक्शन में आ गई है। 31 दिसंबर की रात शहर में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का प्लना तैयार कर लिया है। इसके लिए भोपाल पुलिस द्वारा शहर में 200 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। शहर की सड़कों पर करीब दो हजार जवानों को तैनात किया जाएगा।

Advertisment

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इन सभी पॉइंट्स पर रात करीब 8 से देर रात 2 बजे तक सघन चेकिंग की जाएगी। वही 60 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग होगी और शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर नया साल हवालात में मनाना पड़ेगा। यानी नए साल का जश्न शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए महंगा पड़ेगा।

ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने नए साल का जश्न शांतिपूर्वक और परिवार के साथ मनाने की अपील की है। अफसरों ने आम जनता से अनुरोध किया है कि 31 दिसंबर को नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें। साथ ही चेतावनी दी है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, बगैर हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब ड्यूटी के लिए 38 थाना क्षेत्रों में 1725 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।

police New Year bhopal bhopal police police commissioner bhopal Breath analysers couple got married between tight police security marriage between tight police security mp vs police fight police arrange high security police arrange tight security police arrange tight security in muchintal police focus police tight security police tight security at nagarjuna sagar dam tight police security in kurnool tight security tight security for pm modi vizag police tight security in special hot spots
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें