Advertisment

Bhopal Dead Body Mystery: कोलार में सिर, धड़ और हाथ नहीं मिले, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से अहम सुराग मिलने की उम्मीद

Madhya Pradesh Bhopal Plot Dead Body Case: भोपाल में कोलार के खाली प्लाट में भरे पानी में एक मानव अंग मिलने के बाद से सनसनी फैली हुई है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Dead Body Mystery

Bhopal Dead Body Mystery

हाइलाइट्स

  • कोलार में एक हाथ, पैर ही मिला
  • घटना स्थल से महिला का पर्स जब्त
  • पीएम रिपोर्ट में हो सकता है खुलासा
Advertisment

Madhya Pradesh Bhopal Plot Dead Body Case: भोपाल में कोलार के खाली प्लाट में भरे पानी में एक मानव अंग मिलने के बाद से सनसनी फैली हुई है। पुलिस को अब तक इस मामले शरीर के अन्य अंग, जिसमें सिर, धड़ और एक अन्य हाथ नहीं मिला है। घटना स्थल से सिर्फ एक हाथ, पैर समेत कुछ अंग मिले है।

कोलार इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला है। पुलिस को क्षेत्र से महिला का पर्स मिला है। जिसमें कुछ दस्तावेज भी मिले है। पुलिस ने एक हाथ का पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने पर ही अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975852006695907447

पुलिस ने कोलार क्षेत्र को सील कर दिया है

मंगलवार, 7 अक्टूबर, 2025 को कोलार क्षेत्र के एक खाली निर्माणाधीन प्लॉट पर बारिश से भर पानी में बच्चों को कुछ मानव अंग दिखा था। जिसके बाद सूचना पर कोलार थाना पुलिस पहुंची और मानव शरीर के कुछ अंग मिले, जिसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र को आमजन के लिए बंद कर दिया। नगर निगम की मदद से मोटर से प्लॉट पर जमा पानी निकाला गया।

Advertisment

FSL ने कुछ साक्ष्य व नमूने जांच के लिए भेजे

पुलिस जांच के दौरान प्लाट के किसी भी कोने, गड्ढे और पाइपलाइन से शव का सिर, धड़ और हाथ बरामद नहीं किया हैं। मौके पर डीसीपी मयूर खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। हालांकि, अन्य कोई सुराग नहीं मिले है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य और कुछ नमूने जुटाए है।

सीसीटीवी फुटेज-गुमशुदगी रिपोर्ट की जांच

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच में जुटी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि आज मिलने वाली शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM रिपोर्ट) से मामले में अहम सुराग मिल सकता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Coldrif Syrup: प्रोपलीन ग्लायकॉल उपयुक्त नहीं था, फिर भी बिना जांच सिरप बनाया, तय मात्रा से 486 गुना ज्यादा मिला DEG, EG

Chhindwara Cough Syrup Case

Coldrif Syrup Chhindwara: ​मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में कोल्ड्रिफ सिरप से 19 मौतें हुई है। तमिलनाडु के डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की जांच रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Kolar Road Bhopal Plot Dead Body Mystery Madhya Pradesh Bhopal Plot Dead Body Case Bhopal Plot Case Bhopal Dead Body
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें