Advertisment

Bhopal Piplani Case : व्यापारी के बेटे ने जीवनलीला की समाप्त, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal Piplani Case : व्यापारी के बेटे ने जीवनलीला की समाप्त, जांच में जुटी पुलिस bhopal-piplani-case-traders-son-police-engaged-in-investigation-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Piplani Case : व्यापारी के बेटे ने जीवनलीला की समाप्त, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। शहर के पिपलानी इलाके में Bhopal Piplani Case रहने वाले रायसेन के गल्ला मंडी के व्यापारी के बेटे ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक डिप्रेशन में था। उसके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखा मिला कि चारों तरफ करंट दिखता है, अब सहन नहीं होता। युवक एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल का बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। पांच दिन पहले ही उसने पटेल नगर में e-बाइक का शो-रूम खोला था।

Advertisment

मृतक का नाम जलज जैन (21) पुत्र पंकज जैन था, जो कि मूलत: गैरतगंज, रायसेन का रहने वाला था। वह सिद्धार्थ लेक सिटी भोपाल में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। पिता रायसेन में अनाज का व्यापार करते हैं। 23 जनवरी को जलज ने पटेल नगर में ई-बाइक का शो-रूम खोला था। शो-रूम के उद्घाटन के लिए उसने पिता को भी बुलाया था।

शुक्रवार दोपहर पंकज पत्नी को लेकर इलाज कराने PNT चौराहा स्थित अस्पताल चले गए। छोटा भाई शो-रूम पर था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जलज का छोटा भाई घर पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद मिला। उसने आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह बगल के डुप्लेक्स की छत से चढ़कर अपने डुप्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर में पहुंचा। इसके बाद उसने भाई को फिर से दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला। शंका होने पर उसने पिता को फोन लगाया। थोड़ी देर बाद मां-पिता घर पहुंचे। दरवाजा खोलकर देखा तो जलज खून से लथपथ पड़ा था।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal tag Bhopal Piplani Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें