Advertisment

भोपाल में पीपुल्स कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर: एक छात्र की मौत, 35 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल, 5 की हालत गंभीर

Madhya Pradesh Bhopal Peoples College Bus Accident Update: भोपाल के खजूरी सड़क क्षेत्र स्थित बायपास पर एक कॉलेज बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में दो प्रोफेसर्स समेत 35 स्टूडेंट घायल हो गए हैं

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Bus Accident

Bhopal Bus Accident: भोपाल के खजूरी सड़क क्षेत्र स्थित बायपास पर एक कॉलेज बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई।  इस एक्सीडेंट में दो प्रोफेसर्स समेत 35  से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। घायलों में 5 स्टूडेंट की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग के छात्र हैं। बस में 51 स्टूडेंट्स समेत 55 लोग सवार थे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877671762327965941

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार खजूरी सड़क थाना इलाके स्थित आयशर कंपनी के समीप शुक्रवार, 10 जनवरी दोपहर करीब दो बजे एक ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में हुआ। जहां बस क्रमांक नं 04 ZH 3229 को पीछे से ट्रक नंबर RJ 17 GA 8818 के ड्राइवर ने टक्कर मार दी है।हादसे के दौरान बस में करीब 51 छात्र-छात्राएं और टीचर समेत कुल 55 लोग सवार थे।

मृतक छात्र बिरसिंहपुर का रहने वाला

हादसे में स्टूडेंट विनीत साहू की मौत हो गई। वह बिरसिंहपुर पाली का रहने वाला था। वहीं विमल यादव और छात्र शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। 29 छात्रों को मामूली चोंटें आई हैं। 13 लोग सुरक्षित हैं।
इस हादसे में बस में पीछे की सीट पर बैठे छात्रों को ज्यादा चोट आई है।

[caption id="attachment_733921" align="alignnone" width="871"]publive-image हादसे के बाद सड़क के बगल में बैठे घायल पीपुल्स कॉलेज के घायल स्टूडेंट़स।[/caption]

Advertisment

आयशर कंपनी की विजिट से लौटते समय हुआ हादसा

आयशर कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि पीपुल्स कॉलेज के छात्रों को शुक्रवार दोपहर आयशर कंपनी में विजिट के लिए लाया गया था। यहां विजिट के बाद सभी बस में सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान कंपनी के पास ही भौंरी में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को भैंसाखेड़ी के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया है।

ग्रामीणों की मदद से घायल छात्रों को बाहर निकाला

भौंरी में रहने वाले एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं काम पर था। दोपहर में अचानक कॉल आया। गांव में एक कॉलेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है। दर्जनों बच्चे बस में फंसे हैं। मैं तत्काल मौके पर पहुंचा और बच्चों को निकलवाने में मदद की। कई बच्चों की हालत बेहद खराब है, किसी के हाथ तो किसी के पांव टूटे थे। कई बच्चों के सिर में गंभीर चोट दिखाई दे रही थी। कुछ छात्रों के हाथ- पैर पर कट के निशान लग गए हैं।

ये भी पढ़ें: Indore News: खूबसूरत आयशा की खौफनाक कहानी…पति को छोड़कर शुरू किया नशे का धंधा, बुर्के पहनकर बेचती थी ड्रग्स

Advertisment

ओवर स्पीड था ट्रक, बस को कई मीटर तक घसीट दिया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक ओवर स्पीड था। बस अपने रास्ते नार्मल स्पीड से चल रही थी। तभी पीछे से ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से ड्राइव करते हुए बस में टक्कर मारी दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने बस को कई मीटर तक घसीट दिया था। हादसे के तत्काल बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला। सभी छात्रों को दो अलग-अलग वाहनों से अस्पताल में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:  दतिया में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार: सस्पेंड टीचर की बहाली के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए, EOW ने रंगे हाथों दबोचा

bhopal news Bhopal road accident Bhopal Peoples College Bus Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें