Advertisment

Bhopal Patwari Rishwat: भोपाल के बैरसिया में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 30 हजार रुपये

Bhopal Patwari Rishwat: भोपाल में बैरसिया के दामखेड़ा गांव में पटवारी अविनाश सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Patwari Rishwat Avinash Singh arrested Berasia

हाइलाइट्स

  • बैरसिया में पटवारी रिश्वत लेते अरेस्ट
  • जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी घूस
  • पहली किस्त लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
Advertisment

Bhopal Patwari Rishwat: भोपाल की बैरसिया तहसील के दामखेड़ा गांव में पटवारी अविनाश सिंह को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के सीमांकन के लिए 30 हजार रुपये घूस मांगी थी। रिश्वत की पहली किस्त 15 हजार रुपये लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।

जमीन की सीमांकन के लिए मांगे 30 हजार रुपये

बैरसिया के झलारिया खुर्द गांव के इंसाफ खां ने 10 जून को लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने दामखेड़ा गांव में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा एक साल पहले चारों बेटों में किया था। जब चारों भाई जमीन का सीमांकन कराने के लिए पहुंचे तो पटवारी अविनाश सिंह ने प्रति एकड़ 2 हजार रुपये के हिसाब से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए पटवारी

रिश्वत की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान पटवारी द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगना प्रमाणित हुआ। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। 11 जून 2025 को दामखेड़ा गांव में पटवारी अविनाश सिंह को 15 हजार रुपये की पहली किस्त लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

ट्रैप टीम में ये अधिकारी शामिल

ट्रैप की कार्रवाई की अगुवाई उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह पटेल ने किया। उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे़ सहित विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त भोपाल का स्टाफ मौजूद रहा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

Advertisment

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो किया वो वाकई दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है सोनम रघुवंशी। सोशल मीडिया पर कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लड़के कह रहे हैं कि हमारा पढ़ने-लिखने और कामयाब होने का मतलब क्या है, जब लड़कियों को छपरी लड़के ही पसंद आते हैं। इंदौर की सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की फोटो शेयर करके लोग कह रहे हैं कि आखिर लड़कियों को छपरी लड़के क्यों पसंद आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Bhopal Patwari Rishwat Bhopal Berasia Patwari Rishwat Patwari Avinash Singh arrested Patwari Rishwat land demarcation Bhopal Patwari arrest Rishwat Bhopal Berasia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें