Advertisment

Pankh Marathon 2025: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने एथलीट्स को किया मोटिवेट, देखें पंख मैराथन की खास यादगार तस्वीरें

Pankh Marathon 2025: भोपाल में रविवार को पंख मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में विद्युत जामवाल भी शामिल हुए और लोगों का उत्साह बढ़ाया।

author-image
Vishalakshi Panthi
Pankh Marathon 2025

Pankh Marathon: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (16 फरवरी) बंसल ग्रुप पंख मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन लगातार तीसरे साल आयोजित की गई है। इसमें करीब 15,000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह मैराथन कुल 42 किलोमीटर की हो रही है। यह सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन है। इसमें फिटनेस, स्पोर्ट्स स्पिरिट और सामुदायिक एकजुटता देखने को मिल रही है। 

Advertisment

मैराथन में एक्टर विद्युत जामवाल ने लिया हिस्सा

[caption id="attachment_760545" align="alignnone" width="923"]vidyut jamwal पंख मैराथन में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल शामिल हुए और लोगों का उत्साह बढ़ाया।[/caption]

[caption id="attachment_760547" align="alignnone" width="923"]Vidyut Jamwal अभिनेता विद्युत जामवाल ने लोगों के साथ हाथ मिलाया और उन्हें मोटिवेट किया।[/caption]

इस मैराथन की सबसे दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने इस मैराथन में हिस्सा लिया है। साथ ही प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। एक्टर की मौजूदगी ने इस मैराथन को और भी खास बना दिया है।

Advertisment

42 किलोमीटर मैराथन विजेता को मिले 15 हजार

[caption id="attachment_760544" align="alignnone" width="923"]Pankh Marathon 2025 पंख मैराथन में जीते प्रतिभागियों को इनाम दिए गए।[/caption]

पंख मैराथन के प्रतिभागियों के लिए प्राइस मनी भी दी गई है। 42 किलोमीटर मैराथन में फर्स्ट आने वाले के लिए 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरे आने वाले के लिए 10 हजार रुपए और तीसरे विजेता के लिए 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। 

ये बड़े नेता भी रहे शामिल

Pankh Marathon 2025

पंख मैराथन के कार्यक्रम में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।

Advertisment

मैराथन का शुभारंभ टीटी नगर स्टेडियम से

[caption id="attachment_760401" align="alignnone" width="923"]पंख मैराथन टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई पंख मैराथन।[/caption]

इस मैराथन का शुभारंभ टीटी नगर स्टेडियम से किया। प्रतिभागियों ने बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से होते हुए वापस टीटी नगर स्टेडियम में फिनिश लाइन तक का सफर तय किया।  

सुबह पांच बजे शुरू हुई मैराथन 

[caption id="attachment_760543" align="alignnone" width="924"]Pankh Marathon 2025 बड़े उत्साह के साथ लोगों ने पंख मैराथन में भाग लिया।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_760563" align="alignnone" width="927"]Pankh Marathon 2025 बड़े-बच्चे सभी ने किया मैराथन में एंजॉय।[/caption]

बता दें, 42 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5 बजे शुरू हुई। वहीं 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 6:30 बजे शुरू हुई। 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे और 6 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7:30 बजे शुरू की गई।

मैराथन में पेशेवर धावक और फिटनेस के शौकीन शामिल

[caption id="attachment_760360" align="alignnone" width="925"]Marathon पंख मैराथन में तिरंगा झंडा लेकर भी पहुंचे प्रतिभागी।[/caption]

[caption id="attachment_760565" align="alignnone" width="929"]Pankh Marathon 2025 प्रतिभागियों ने 42 किलोमीटर का सफर तय किया।[/caption]

मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में पेशेवर धावक और फिटनेस के शौकीन शामिल थे। साथ ही पहली बार मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों की भी मौजूदगी रही। मैराथन के समय, स्टेडियम और रूट पर जोश, संगीत और उत्साह देखने को मिला।

कॉस्यूम पहन कर शामिल हुए लोग

[caption id="attachment_760580" align="alignnone" width="923"]Pankh Marathon 2025 पंख मैराथन में अलग अलग लुक में नजर आए लोग।[/caption]

पंख मैराथन में कॉस्ट्यूम पहन कर भी लोगों ने दौड़ लगाई। अलग-अलग कॉस्यूम पहनकर संदेश दिए।

ये भी पढ़ें-Pankh Marathon Live Update: बंसल ग्रुप की पंख मैराथन, बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ आज दौड़ रहा भोपाल

Pankh Marathon Bhopal Pankh Marathon 2025 Vidyut Jamwal in Pankh Marathon pankh marathon photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें