/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/मंत्री-गौतम-टेटवाल-की-जाति-क्या-25.webp)
Pankh Marathon: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (16 फरवरी) बंसल ग्रुप पंख मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन लगातार तीसरे साल आयोजित की गई है। इसमें करीब 15,000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह मैराथन कुल 42 किलोमीटर की हो रही है। यह सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन है। इसमें फिटनेस, स्पोर्ट्स स्पिरिट और सामुदायिक एकजुटता देखने को मिल रही है।
मैराथन में एक्टर विद्युत जामवाल ने लिया हिस्सा
[caption id="attachment_760545" align="alignnone" width="923"]
पंख मैराथन में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल शामिल हुए और लोगों का उत्साह बढ़ाया।[/caption]
[caption id="attachment_760547" align="alignnone" width="923"]
अभिनेता विद्युत जामवाल ने लोगों के साथ हाथ मिलाया और उन्हें मोटिवेट किया।[/caption]
इस मैराथन की सबसे दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने इस मैराथन में हिस्सा लिया है। साथ ही प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। एक्टर की मौजूदगी ने इस मैराथन को और भी खास बना दिया है।
42 किलोमीटर मैराथन विजेता को मिले 15 हजार
[caption id="attachment_760544" align="alignnone" width="923"]
पंख मैराथन में जीते प्रतिभागियों को इनाम दिए गए।[/caption]
पंख मैराथन के प्रतिभागियों के लिए प्राइस मनी भी दी गई है। 42 किलोमीटर मैराथन में फर्स्ट आने वाले के लिए 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरे आने वाले के लिए 10 हजार रुपए और तीसरे विजेता के लिए 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
ये बड़े नेता भी रहे शामिल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-13.08.49-300x200.webp)
पंख मैराथन के कार्यक्रम में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।
मैराथन का शुभारंभ टीटी नगर स्टेडियम से
[caption id="attachment_760401" align="alignnone" width="923"]
टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई पंख मैराथन।[/caption]
इस मैराथन का शुभारंभ टीटी नगर स्टेडियम से किया। प्रतिभागियों ने बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से होते हुए वापस टीटी नगर स्टेडियम में फिनिश लाइन तक का सफर तय किया।
सुबह पांच बजे शुरू हुई मैराथन
[caption id="attachment_760543" align="alignnone" width="924"]
बड़े उत्साह के साथ लोगों ने पंख मैराथन में भाग लिया।[/caption]
[caption id="attachment_760563" align="alignnone" width="927"]
बड़े-बच्चे सभी ने किया मैराथन में एंजॉय।[/caption]
बता दें, 42 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5 बजे शुरू हुई। वहीं 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 6:30 बजे शुरू हुई। 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे और 6 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7:30 बजे शुरू की गई।
मैराथन में पेशेवर धावक और फिटनेस के शौकीन शामिल
[caption id="attachment_760360" align="alignnone" width="925"]
पंख मैराथन में तिरंगा झंडा लेकर भी पहुंचे प्रतिभागी।[/caption]
[caption id="attachment_760565" align="alignnone" width="929"]
प्रतिभागियों ने 42 किलोमीटर का सफर तय किया।[/caption]
मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में पेशेवर धावक और फिटनेस के शौकीन शामिल थे। साथ ही पहली बार मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों की भी मौजूदगी रही। मैराथन के समय, स्टेडियम और रूट पर जोश, संगीत और उत्साह देखने को मिला।
कॉस्यूम पहन कर शामिल हुए लोग
[caption id="attachment_760580" align="alignnone" width="923"]
पंख मैराथन में अलग अलग लुक में नजर आए लोग।[/caption]
पंख मैराथन में कॉस्ट्यूम पहन कर भी लोगों ने दौड़ लगाई। अलग-अलग कॉस्यूम पहनकर संदेश दिए।
ये भी पढ़ें-Pankh Marathon Live Update: बंसल ग्रुप की पंख मैराथन, बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ आज दौड़ रहा भोपाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें