/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bageshwar-dham-sarkar-news-bhopal-today.jpg)
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (bageshwar dham sarkar news bhopal)आ रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भोपाल आ रहे है।
[caption id="attachment_209751" align="alignnone" width="1126"]
bageshwar dham sarkar news bhopal[/caption]
इस जगह आएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज 22 अप्रैल को भोपाल पहुंचेंगे।
[caption id="attachment_209752" align="alignnone" width="1069"]
bageshwar dham[/caption]
लालघाटी में पधार रहे है
पूर्व महापौर और बीजेपी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट आलोक शर्मा ने कहा कि राजा भोज की नगरी भोपाल में पधार रहै हैं परम पूज्य बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर "श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज" 22 अप्रैल, प्रातः 09 बजे, गुफा मंदिर प्रांगण लालघाटी में पधार रहे है।
[caption id="attachment_209753" align="alignnone" width="819"]
bageshwar dham bhopal[/caption]
स्थगित कर दी गई है
मैहर में 3 से 7 मई तक तीन दिवसीय आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कैंसिल हो गई। बागेश्वर धाम की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि आगामी 3 मई से मैहर(MP) में होने जा रही कथा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
[video width="426" height="268" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/328884626_559294956188504_5461305052332873128_n.mp4"][/video]
अगले साल जनवरी में होगी
धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अफवाहों पर लगाम लगाई है। उन्होंने कहा कि मैहर की कथा कैंसिल नहीं हुई, बल्कि इसकी तारीख को आगे बढ़ाया गया है। 3 मई की जगह कथा अगले साल जनवरी में होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें