Advertisment

MP Panchayat Secretary Transfer: भोपाल में एक ही पंचायत में जमे 13 सचिवों का तबादला, 7 दिन में 43 ट्रांसफर, आदेश जारी

Bhopal Panchayat Secretary Transfer: भोपाल में 13 पंचायत सचिवों के तबादले किए गए हैं। लंबे समय से एक ही ग्राम पंचायत में जमे या अपने घर/ससुराल के पास पदस्थ सचिवों को बदला गया है। 7 दिन में 43 पंचायत सचिवों का तबादला हुआ है।

author-image
Vikram Jain
MP Panchayat Secretary Transfer: भोपाल में एक ही पंचायत में जमे 13 सचिवों का तबादला, 7 दिन में 43 ट्रांसफर, आदेश जारी

हाइलाइट्स

  • 7 दिन में भोपाल के 43 पंचायत सचिवों का तबादला।
  • कई सालों से एक ही पंचायत में जमे थे सचिव।
  • अब ज्वाइन के बाद ही सैलरी और छुट्‌टी मिलेगी।
Advertisment

MP Panchayat Secretary Transfer: मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का सिलसिला तेजी से चल रहा है। पूरे प्रदेश में हर विभाग में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पंचायत सचिवों के तबादलों का दौर जारी है। हाल ही में 13 सचिवों का ट्रांसफर किया गया, जिससे 7 दिन में कुल 43 सचिवों का तबादला हो चुका है। इन्हें 14 दिनों में नई पंचायत में कार्यभार संभालना होगा, अन्यथा वेतन और छुट्टियों पर असर पड़ेगा। तबादले ये तबादले प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप की मंजूरी और नियमों के अनुसार किए गए हैं।

अब 13 पंचायत सचिवों का ट्रांसफर

भोपाल में एक बार फिर कई सालों से एक ही ग्राम पंचायत में जमे 13 पंचायत सचिवों के तबादले किए गए हैं। मंगलवार देर रात सचिवों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। सचिवों को उनकी वर्तमान पंचायतों से स्थानांतरित कर नई पंचायतों में भेजा गया है। इस सूची में उन्हीं सचिवों को प्राथमिकता दी गई है, जो वर्षों से एक ही पंचायत में पदस्थ थे या अपने घर/ससुराल के नजदीक तैनात थे। इस प्रकार, 7 दिनों में कुल 43 सचिवों का ट्रांसफर किया गया है। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की सलाह को भी तवज्जो दी गई है।

प्रभारी मंत्री की मंजूरी के बाद आदेश जारी

इस सूची को अंतिम रूप देने से पहले जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप से अनुमोदन लिया गया। इससे पहले, 10 जून को मंत्री चैतन्य कश्यप ने 30 सचिवों के तबादला करने को लेकर मंजूरी दी थी। तबादलों में स्थानांतरण नीति के क्राइटेरिया के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पसंद को भी ध्यान में रखा गया है। अब ट्रांसफर की समय सीमा में 13 और सचिवों के एक और सूची जारी की गई।

Advertisment

publive-image

भोपाल में 222 ग्राम और दो जनपद पंचायत

भोपाल जिले में कुल 222 ग्राम पंचायतें हैं और दो बैरसिया और फंदा जनपद पंचायत हैं। सचिवों का ट्रांसफर इन्हीं जनपदों की पंचायतों के अंतर्गत किया गया है। इससे पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल पुलिस में बड़ा फेरबदल: देर रात कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले, देखें पूरी सूची

14 दिन में संभालनी होगी नई जिम्मेदारी

  • सचिवों को नई पंचायत में 14 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है।
  • यदि किसी सचिव के रिश्तेदार पहले से पंचायत पदाधिकारी हैं तो ट्रांसफर स्वत: रद्द माना जाएगा।
  • सचिव की पोस्टिंग उसकी पैतृक या ससुराल की पंचायत में हुआ है तो तबादला निरस्त माना जाएगा।
  • समय पर जॉइनिंग नहीं करने पर वेतन और छुट्टी पर रोक रहेगी। सचिव कार्यमुक्त होने और नई ज्वाइन के बाद ही वेतन और छुट्‌टी भी ले सकेंगे। समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर कार्रवाई होगी।
Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने

publive-image

Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को थकाकर मारने की प्लानिंग की थी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment

mp transfer mp transfer news Bhopal Panchayat Secretary MP government employee Transfer Bhopal Panchayat secretary transfer MP Panchayat reshuffle 2025 bhopal CEO Ila Tiwari Panchayat secretary transfer order Chaitanya Kashyap Gram Panchayat secretary Bhopal district panchayat Rural development MP Panchayat secretary postings MP transfers June 2025 Bhopal Panchayat Secretary Transfer list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें