/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jjgj.webp)
भोपाल: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू होगी। इस बार खरीदी MSP पर की जाएगी, जिसमें धान, ज्वार और बाजरा शामिल हैं। कॉमन धान की कीमत MSP 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, जबकि ग्रेड-A धान की कीमत 2389 रुपये प्रति क्विंटल होगी। धान खरीदी का अभियान 1 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक चलेगा।इसके अलावा, ज्वार और बाजरा की खरीदी 24 नवंबर से 24 दिसंबर 2025 तक की जाएगी। इस खरीदी में औसत और अच्छी गुणवत्ता वाली फसल को प्राथमिकता दी जाएगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को सही समय पर और तय गुणवत्ता के अनुसार केंद्र पर लाएं।इस पहल से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और फसल की बर्बादी से बचाव होगा। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी फसल को उचित मूल्य दिलाने के लिए यह कदम उठा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें