Advertisment

भोपाल में आउटसोर्स कर्मियों का हल्ला बोल: दो साल बाद मिली प्रदर्शन की परमिशन, 12 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में डेरा

Mp Outsourced Employees Protest: भोपाल में 12 अक्टूबर को आउटसोर्स कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन होगा। आठ संगठनों के कर्मचारी अंबेडकर पार्क में अपनी नियमितीकरण व वेतन मांगों को लेकर जुटेंगे।

author-image
BP Shrivastava
Mp Outsourced Employees Protest

Mp Outsourced Employees Protest

हाइलाइट्स

  • आउटसोर्स कर्मियों का भोपाल में प्रदर्शन
  • 12 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में डालेंगे डेरा
  • 2 साल बाद प्रशासन से मिली प्रदर्शन की मंजूरी
Advertisment

Mp Outsourced Employees Protest: लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्श की बाट जोह रहे आउटसोर्स कर्मी 12 अक्टूबर को राजधानी के अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में आठ संगठनों कर्मचारी एक साथ भोपाल में हल्ला बोलेंगे। इन कर्मचारियों को दो साल बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शन की अनुमति मिली है।

दो साल बाद मिली प्रशासन की अनुमति

आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि हम पिछले दो साल से भोपाल में प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति के लिए गुहार लगा रहे हैं, अब जाकर अनुमति मिली है। आउटसोर्स कर्मचारी अब 12 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे और अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

आटसोर्स कर्मियों का 8 संगठनों का समर्थन

आउटसोर्स कर्मचारियों को आठ कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिला है। आउटसोर्स कर्मचारी संघ का दावा है कि उनके इस प्रदर्शन आठ कर्मचारी संगठनों ने साथ आने की बात कही है।

Advertisment

कर्मचारियों की ये हैं मांगे...

  • सभी अस्थायी, आउटसोर्स, अंशकालीन और संविदा कर्मचारियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित किए जाने।
  • समान कार्य समान वेतन नीति को तत्काल लागू किया जाए या न्यूनतम 21,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाए।
  • नौकरियों में लागू ठेका प्रथा, कंपनी राज और अस्थायी व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
  • बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों से कंपनियों को हटाकर बैंक मित्रों को सीधे बैंक से जोड़ा जाए एवं नियमित वेतन दिया जाए।
  • लोकल यूथ राजस्व सर्वेयर के लिए मासिक वेतन तय कर नियमित रोजगार दिया जाए।

खबर अपडेट हो रही है...

bhopal rally भोपाल आउटसोर्स कर्मचारी प्रदर्शन अंबेडकर पार्क हल्ला बोल मध्यप्रदेश कर्मचारी आंदोलन आउटसोर्स कर्मी मांगें समान वेतन नीति संविदा कर्मी नियमितीकरण ठेका प्रथा खत्म भोपाल प्रदर्शन समाचार Bhopal Outsourced Employees Protest Ambedkar Park Demonstration Outsourcing Workers Strike Madhya Pradesh Contract Employees Equal Pay Demand Regularisation Protest Outsourced Staff News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें