हाइलाइट्स
- भोपाल में जगह-जगह मनाया जश्न
- संस्कृति बचाओ मंच ने की आतिशबाजी
- सड़कों पर निकला सर्वधर्म सद्भावना मंच
Operation Sindoor Bhopal Celebration: पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की सफल सर्जिकल स्ट्राइक (Missile Strike) के बाद राजधानी भोपाल (Bhopal) में खुशी और गर्व का माहौल है। भोपाल में जगह-जगह लोगों ने तिरंगा (Tiranga) लहराया। कुछ जग आतिशबाजी (fireworks) की गई।
लिंक रोड नंबर 2 पर संस्कृति बचाओ मंच (Save Culture Forum) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति के नारे लगाए गए। भारतीय सेना (Indian Army) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साहसिक फैसले की सराहना की। भारत जिंदाबाद (Long live India), पाकिस्तान मुर्दाबाद (, Down with Pakistan) और आतंकवाद मुर्दाबाद ( Down terrorism) के नारे लगाए गाए। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी (Chandrashekhar Tiwari) ने कहा कि पाकिस्तान को ये पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब (befitting reply) है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद की जड़ को ही खत्म कर दिया जाए।
हर नौजवान देश की रक्षा के लिए तैयार
मप्र सर्वधर्म सद्भावना मंच (MP Sarvadharma Sadbhavna Forum) के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून (Secretary Haji Mohammad Imran Haroon) ने कहा कि, भारत का हर मजहब, हर नागरिक, आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में सरकार और सेना के साथ खड़ा है। चाहे वह हिंदू (Hindu) हो, मुसलमान (Muslim), सिख (Sikh) या ईसाई (Christian), हर नौजवान देश की रक्षा के लिए तैयार है। जरूरत पड़ी तो भारत का एक-एक युवा सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा में योगदान देगा।
योग्य, सक्षम युवा की सेना में भर्ती करे
हाजी हारून ने भारत की आजादी में सभी धर्मों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज भी वही देशभक्ति का जज्बा जीवित है। जब भी देश को हमारी जरूरत पड़ी, हम सबने मिलकर बलिदान दिया है और आगे भी देने को तैयार हैं। सेना से अपील है कि जो युवा योग्य और सक्षम हैं, उन्हें भर्ती की प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाए।
भारत ने दिया शहीदों के आंसुओं का जवाब
समाजसेवी शाहरुख पठान ने यह सिर्फ सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि उन शहीदों के परिवारों के आंसुओं का जवाब है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को आतंकवाद के खिलाफ जंग में खो दिया। आज का भारत कमजोर नहीं है। हमने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी सीमाओं और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हम हर कदम उठाने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर के शहीद LIC अधिकारी की पत्नी ने कहा-हमें सेना पर गर्व: इंदौर में बांटे लड्डू, 56 दुकान पर खाना फ्री
Army Press Conference: अभी तक कोई नागरिक क्षति नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी
Operation Sindoor Army Press Conference: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन के अंदर भारत ने बदला ले लिया। भारत ने बुधवार रात बजे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…