/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rtgeret4e.webp)
राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक अहम बैठक में प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सिंहस्थ लैंड पुलिंग योजना को पूरी तरह निरस्त कर दिया है।बैठक में किसान संघ, बीजेपी पदाधिकारी, उज्जैन के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, सिंहस्थ-2028 का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय होगा और इसके लिए साधु-संतों व किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम ने कहा, “विश्व सिंहस्थ का अद्भुत वैभव देखेगा।” सीएम ने नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन उज्जैन को लैंड पुलिंग निरस्तीकरण संबंधी आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। किसान संघ ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की चिंताओं और भावनाओं का सम्मान किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें