Advertisment

Bhopal News: नर्स ने 60 हजार लेकर घर पर कराई 14 साल की नाबालिग की डिलीवरी, नवजात को बोरे में बंद कर फेंकने से मौत

Bhopal News: भोपाल के ऐशबाग में बंद बोरे में मिली दो दिन की नवजात बच्ची की गुरुवार रात मौत हो गई थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

author-image
Aman jain
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल के ऐशबाग में बंद बोरे में मिली दो दिन की नवजात बच्ची की गुरुवार रात मौत हो गई थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि उसे एक नर्स ने यहां फेंका था। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची को 14 साल की नाबालिग ने जन्म दिया था, जिसे पड़ोस के ममेरे भाई ने ज्यादती का शिकार बनाया था।

Advertisment

अबॉर्शन में देरी के चलते घर पर ही डिलीवरी की योजना बनाई गई थी। इसके लिए अशोका गार्डन में क्लीनिक चलाने वाले डॉ. सुरेंद्र नाहर से संपर्क किया। डॉ. नाहर ने परिवार को नर्स फिरदौस खान से मिलवाया। नर्स ने 60 हजार रुपए एडवांस लेकर डिलीवरी कराई और नवजात को फेंककर आई।

पुलिस ने कि कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में नाबालिग लड़की की मां, नर्स आसमां और डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर सुरेन्द्र नाहर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार इस वक्त आरोपियों की रिमांड की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जिस मोपेड का इस्तेमाल बच्ची को फैंकने के लिए किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Ujjain News: पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, परिजन ने इन पर लगाया आरोप

Advertisment

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान के लिए रोड मैप तैयार किया और बाग उमराव दूल्हा से नवीन नगर तक 40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इन कैमरों की मदद से पुलिस आरोपी महिला के घर तक पहुंचने में सफल रही।

सबसे पहले पुलिस ने नर्स आसमां को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में सहयोगी डॉक्टर सुरेंद्र नाहर का नाम बताया। इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस अंततः नाबालिग मां के घर तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा किया।

नाबालिग ममेरे भाई से बन गए थे संबंध (Bhopal News)

नाबालिग लड़की की मां से पूछताछ में सामने आया है कि नाबालिग के उसके 17 साल के ममेरे भाई से शारीरिक संबंध बन गए थे। जब तक उन्हें इसकी जानकारी मिली, पेट में पल रही बच्ची स्वस्थ हो चुकी थी। उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन डॉक्टर ने लड़की की जान को खतरा बताया था।

Advertisment

7 माह की बच्ची को दिया जन्म (Bhopal News)

आपको बता दें कि दनाबालिग ने बुधवार सुबह 7वें महीने में नवजात को जन्म दिया था। झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची का घर पर ही अपनी साथी नर्स फिरदोश खान के साथ प्रसव करवाया और नवजात को बोरी में भरकर फेंकने के लिए नर्स को दे दिया। इसके बदले में डॉक्टर और नर्स ने नाबालिग के परिजनों से 60 हजार रुपए भी लिए थे।

यह भी पढ़ें- भोपाल में नवजात को बोरी में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार: स्कूली छात्रा की कराई थी डिलीवरी, बच्ची की इलाज के दौरान मौत

bhopal news bhopal police Bhopal Aishbagh newborn baby girl Bhopal Aishbagh newborn baby girl thrown Bhopal Aishbagh nurse threw the baby girl Bhopal Aish Bagh Newborn Case Bagh Umrao Dulha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें