/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bhopal-2-3.jpg)
भोपाल। थाना निशातपुरा के क्लासिक रेस्टोरेंट Bhopal Nishatpura Accident के सामने आज लगभग 5.30 बजेे एक ट्रक आल्टो कार पर चढ़ा गया। इतना ही नहीं ट्रक ने आल्टो कार को कुछ दूर तक घसीट कर ले गया। गनीमत रही कि कार सवार की जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसे में के समय कार सवार ट्रक के अगले पहिया के नीचे दब गया था। बाद में पुलिस वालों ने उसे सकुशल निकाला। हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक की गिरफ्तारी की हो पाई है कि नहीं इसकी जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/TRUCK.jpg)
उधर मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मी जब घटना को वीडियो बनाने लगे तो मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी वीडियो बनाने से रोकन लगे। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी ने मीडियाकर्मी से बदतमीजी करने लगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/car-n.jpg)
दुर्घटना में अल्टो कार चकनाचूर हो गई
करोंद चौराहे के पास हुई अल्टो कार और ट्रक के बीच दुर्घटना में अल्टो कार चकनाचूर हो गई। घटनास्थल पर तत्काल पहुंची निशातपुरा पुलिस घायलों को निकालने में आरक्षक सुंदर सिंह की भूमिका सराहनीय रही। घटना की सूचना प्राप्त होने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड के रेस्क्यू एक्सपर्ट पंकज यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की तत्परता और राहगीरों की मदद से घायलों को सकुशल निकाला।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/p.jpg)
इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ताली बजाकर रेस्क्यू टीम का उत्साहवर्धन किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें